BSNL का फेस्टिवल प्लान, 42 से लेकर 122 तक के रिचार्ज पर मिलेंगे ये बेहतरीन ऑफर

Bsnl Launches New Plan on festive season
BSNL का फेस्टिवल प्लान, 42 से लेकर 122 तक के रिचार्ज पर मिलेंगे ये बेहतरीन ऑफर
BSNL का फेस्टिवल प्लान, 42 से लेकर 122 तक के रिचार्ज पर मिलेंगे ये बेहतरीन ऑफर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। त्योहारों के मौसम में मार्केट की खरीदारी पहले के अपेक्षा दोगुनी हो जाती है। सभी कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर ला रही हैं। BSNL भी अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑफर लाया है। BSNL का ये ऑफर 25 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच तक उपलब्ध रहेगा। 

क्या है ऑफर 

BSNL अपने उपभोक्ताओं के लिए कंपनी वॉयस रिचार्ज पर 50 परेसेंट कैशबैक दे रही है। साथ ही अगर आप ये रिचार्ज BSNL एप के द्वारा करते हैं तो आपको तय समय सीमा के लिए फुलटॉक टाइम मिलेगा। बता दें कि 50 परेसेंट कैशबैक आपको 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक ही मिल पाएगा।

इन रिचार्जों पर मिलेगा कैशबैक और फुल टॉकटाइम
 
कंपनी के मुताबिक 42 रुपये, 44 रुपये, 65 रुपये, 69 रुपये, 88 रुपये और 122 रुपये के रिचार्ज करने पर 50 परसेंट कैश बैक पा सकते हैं। वहीं 30 रुपये के रिचार्ज पर कंपनी फुल टॉकटाइम दे रही है।

कंपनी ला रही सस्ता फोन

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कंपनी के चेयरमैन ने मीडिया को बताते हुए कहा था कि BSNL कंपनी एक सस्ता फोन लाने की तैयारी कर रही है, जिसकी कीमत मात्र 2000 के करीब होगी। यूजर्स के लिए इस फोन में फ्री कालिंग की सुविधा दी जाएगी। यह फोन अक्टूबर में आने की संभावना है।

 

Created On :   2 Oct 2017 10:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story