BSNL का 'होली धमाका', 399 रुपये में मिलेगा 30 जीबी डेटा

BSNL Offers 30GB Data, Unlimited Calls, Free Roaming at Rs. 399
BSNL का 'होली धमाका', 399 रुपये में मिलेगा 30 जीबी डेटा
BSNL का 'होली धमाका', 399 रुपये में मिलेगा 30 जीबी डेटा

 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जियो, एयरटेल और वोडाफोन से सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की टक्कर लगातार तेज हो रही है। एक के बाद एक किफायती प्लान लाने की कड़ी में अब बीएसएनएल ने 399 रुपये वाला "होली धमाका" प्लान लॉन्च किया है, जो यूजर को 30 जीबी डेटा देगा। इस प्लान में असीमित कॉल सेवा भी जुड़ी हुई है। यह प्लान पोस्टपेड ग्राहकों के लिए होगा और इसे 1 मार्च से लिया जा सकता है। इसकी वैधता एक बिलिंग साइकल (28-31 दिन तक) होगी।

399 रुपये के इस प्लान में 30 जीबी डेटा यूजर को मिलेगा, जिसमें प्रतिदिन डेटा इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं होगी। यह प्लान, नए और मौजूदा, दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है। सब्सक्राइबर से एसटीडी और लोकल कॉल का चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही रोमिंग में की गईं कॉल भी पूरी तरह मुफ्त होंगी। ध्यान रहे, बीएसएनएल की 4जी सेवा फिलहाल केरल के कुछ सर्कल में ही लागू हैं। हालांकि, कंपनी ने देश के भीतर 10 सर्कल में 4जी वीओएलटीई सर्विस देने की दिशा में नोकिया से हाथ मिलाया है।

 

Related image
 

बता दें कि कुछ दिन पहले बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने 399 रुपये वाले प्लान की पुष्टि एक यूज़र से ट्विटर पर हुई बातचीत में की थी। प्रतियोगिता की बात करें तो 399 रुपये में एयरटेल और वोडाफोन 20 जीबी डेटा देते हैं, जबकि आइडिया इस लाभ के लिए यूज़र से 389 रुपये लेती है। जियो का 409 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 30 जीबी डेटा के साथ आता है, जिसमें डेटा के दैनिक इस्तेमाल में कोई बाध्यता शामिल नहीं होती।


बीएसएनएल ने हाल में कुछ किफायती प्लान लॉन्च किए हैं। 99  रुपये में 26 दिन और 319 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैधता यूज़र को मिलती है। साथ ही 448 रुपये का भी एक प्लान है, जो यूजर को 1 जीबी डेटा प्रतिदिन देता है। साथ ही असीमित कॉल का लाभ भी ग्राहकों को इसमें मिलता है। इसके अलावा प्रीपेड यूजर के लिए बीते दिन ही बीएसएनएल ने 448 रुपये का नया अनलिमिटेड पैक लॉन्च किया है, जो यूजर को 84 दिनों तक असीमित कॉल, 1 जीबी डेटा प्रतिदिन समेत पीआरबीटी सेवा का लाभ देगा। यह पैक देशभर के सभी सर्कल में लागू किया गया है।

Created On :   1 March 2018 1:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story