Jio को टक्कर देने BSNL लाया नया प्लान, 999 रुपये में मिलेगा ये फायदा

BSNL Rs. 999 Recharge Offers 1GB Data Per Day for 1 Year.
Jio को टक्कर देने BSNL लाया नया प्लान, 999 रुपये में मिलेगा ये फायदा
Jio को टक्कर देने BSNL लाया नया प्लान, 999 रुपये में मिलेगा ये फायदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Jio से टक्कर लेने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक के बाद एक किफायती प्लान लेकर आ रही है। अब BSNL ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए "मैक्समम" प्लान उतारा है, जो 999 रुपये के रीचार्ज में 365 दिन की वैधता के साथ 1 जीबी डेटा प्रतिदिन देगा। इसके अतिरिक्त यूजर 181 दिन तक असीमित लोकल व एसटीडी कॉल का लाभ इस प्लान के जरिए उठा पाएंगे। बता दें कि नए BSNL प्रीपेड प्लान जम्मू कश्मीर और असम को छोड़कर सभी सर्कल में लागू होंगे।

BSNL की ओर से किए गए एक ट्वीट के हवाले से टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट में इस प्लान का ज़िक्र किया गया है। हालांकि, पूरे 1 साल की वैधता के साथ आ रहे मैक्समम प्लान में 181 दिन के बाद कुछ बदलाव जरूर होते हैं। डेटा का लाभ जहां प्रतिदिन 1 जीबी मिलता है, वहीं सीमा समाप्त होने के बाद रफ्तार 40 केबीपीएस  पर सीमित हो जाती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो सभी लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का लाभ (दिल्ली और मुंबई को छोड़कर सभी सर्कल में) मिलेगा। दिल्ली और मुंबई के लिए वॉयस कॉल 60 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज की जाएंगी। यह टैरिफ 181 दिन के बाद बदल जाता है। फिर इसके जरिए होम व रोमिंग कॉल 60 पैसे प्रति मिनट की दर्ज से चार्ज की जाने लगेंगी।

 

Image result for bsnl postER



शुरुआती 181 दिन बीएसएनएल के प्रीपेड यूज़र को जहां 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे, वहीं, बाद में इसके लिए 25 पैसे प्रति लोकल एसएमएस व 35 पैसे प्रति नेशनल एसएमएस चार्ज लिया जाएगा। बीएसएनएल का यह 999 रुपये वाला प्लान काफी हद तक जियो और एयरटेल से मिलता-जुलता है। जियो इस राशि में 60 जीबी 4जी डेटा, असीमित वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन 90 दिनों की वैधता के साथ देती है।

एयरटेल का इसी तरह का प्लान 60 जीबी डेटा के साथ असीमित कॉल, 100 लोकल व एसटीडी एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। इसकी वैधता भी 90 दिन के लिए ही होती है। बता दें कि बीएसएनएल हाल में ही प्रीपेड ग्राहकों के लिए 1,099 रुपये का प्लान लाई थी, जिसके ज़रिए यूज़र को 84 दिन तक असीमित डेटा, असीमित कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन व पीआरबीटी (कॉलर ट्यून सेवा) की सुविधा दी जाती है।

Created On :   15 Feb 2018 1:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story