CES 2020: Samsung ने लॉन्च की सबसे पतली Chromebook, जानें फीचर्स 

CES 2020: Samsung launches thinnest Chromebook, learn features
CES 2020: Samsung ने लॉन्च की सबसे पतली Chromebook, जानें फीचर्स 
CES 2020: Samsung ने लॉन्च की सबसे पतली Chromebook, जानें फीचर्स 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज कंपनी Samsung (सैमसंग) ने CES 2020 में अपनी सबसे पतली Galaxy Chromebook (गैलेक्सी क्रोमबुक) को पेश किया है। इसकी मोटाई सिर्फ 9.9mm है। यह पहली क्रोमबुक है जो 4K AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसका वजन सिर्फ 1.04 किग्रा है। ​इसे टैंट, फ्लैट, लैपटॉप और टैबलेट मोड्स में इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

कीमत और उपलब्धता
बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 999.99 डॉलर (करीब 71,700 रुपए) रखी गई है। इसे 2020 की पहली तिमाही में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे फिएस्टा रेड और मरकरी ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। 

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इसमें 13.3 इंच का 4K AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 3840x2160 पिक्स्ल का रेज्यूलेशन देगा। इसमें दो कैमरे दिए गए हैं,इनमें पहला डिस्प्ले स्क्रीन के ऊपर 1 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कीबोर्ड डेक पर दिया गया है। Galaxy Chromebook में बिल्ट-इन स्टाइलस और गूगल अस्सिटेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 2W स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

इसमें 16 जीबी की LPDDR3 रैम के साथ 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है। यह क्रोम ओएस पर काम करती है। इसमें इंटेल का 10th जनरेशन कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें Intel UHD ग्राफिक्स भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट रिकग्नीशन फीचर्स दिया गया है। वहीं पावर के लिए इसमें 49.2Wh बैटरी दी जा सकती है।

Created On :   7 Jan 2020 10:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story