CES 2020: VR ग्लव्स पल्स को करेगा ट्रैक, एटमॉस मास्क देगा शुद्ध हवा

CES 2020: VR Gloves Will Track Pulse, Atmos Mask Will Give Pure Air
CES 2020: VR ग्लव्स पल्स को करेगा ट्रैक, एटमॉस मास्क देगा शुद्ध हवा
CES 2020: VR ग्लव्स पल्स को करेगा ट्रैक, एटमॉस मास्क देगा शुद्ध हवा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट "कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो" (CES 2020) में दुनियाभर की कंपनियों ने नए इनोवेशन के सा​थ अपनी शानदार प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इस इवेंट में AO Air (एओ एयर) कंपनी ने एटमॉस मास्क पेश किया है, जो कि ट्रांसपेरेंट है। यह एक खास तरह से तैयार किया गया मास्क है, जो कि आपको प्रदूषण से बचाएगा। इस मास्क में सेंसर्स दिए गए हैं जो कि बताएंगे कि हवा प्रदूषित है। इतना ही नहीं ये मास्क आपको शुद्ध हवा देगा। 

दरअसल, मास्क में दिए गए सेंसर इस बात का पता लगाते हैं कि हवा कितनी दूषित और फिर हवा को साफ करके छोटे फैन्स के जरिए आपकी नाक तक पास करता है। बात करें कीमत की तो शुरुआती कीमत 350 डॉलर यानि लगभग 25 हजार बताई गई है। इसकी शिपिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी।


 

Created On :   11 Jan 2020 3:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story