- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Unbelievable: इस कंपनी ने एक महीने...
Unbelievable: इस कंपनी ने एक महीने में ही बेच डाले 1 करोड़ स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया में आजकल स्मार्टफोन का क्रेज काफी बढ़ गया है। यंगस्टर्स को छोड़ भी दें, तो भी आजकल उम्रदराज लोगों में भी स्मार्टफोन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि दुनिया की हर कंपनी इंडिया में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रही है, लेकिन इंडियन मार्केट में पैर पसारना इतना आसान नहीं है, जितना लगता है। लेकिन एक ऐसी कंपनी है जो बीते तीन सालों में इंडिया में पैर पसारने की कोशिश कर रही है और कामयाब भी हुई है। इस कंपनी का नाम है Xiaomi, जो एक चीन की कंपनी है और पिछले कुछ समय से इसके स्मार्टफोन इंडिया में काफी पॉपुलर हो रहे हैं। यही कारण है कि कंपनी ने सिर्फ एक महीने में ही अपने 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन इंडिया में बेच दिए हैं। इस बात की जानकारी इंडिया में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ट्विटर पर दी।
इस साल 6 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेच चुकी है कंपनी
Xiaomi इस साल इंडिया में 6.3 करोड़ स्मार्टफोन बेच चुकी है। जबकि पिछले महीने यानी सितंबर में ही कंपनी ने अकेले 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेच डाले हैं। बताया जा रहा है कि इस साल के आखिरी तक ये संख्या बढ़कर 8 करोड़ तक पहुंच जाएगी। इससे पहले साल 2016 में कंपनी ने 5.8 करोड़ स्मार्टफोन बेचे थे, जबकि 2015 में कंपनी ने Xiaomi के 7 करोड़ स्मार्टफोन बेचे थे। वहीं कंपनी का ये भी कहना है कि कंपनी अब तक इंडिया में 25 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेच चुकी है।
Happy to share that @Xiaomi shipped 10M+ smartphones in September ✌️✌️ Thank you everyone for your support in this incredible journey! ☺️ pic.twitter.com/zfb1xYXPgb
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) 30 September 2017
MI-3 था कंपनी का पहला प्रोडक्ट
Xiaomi स्मार्टफोन मार्केट में 2010 से है, लेकिन इंडियन मार्केट में उसने 2014 में एंट्री की। कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपना सबसे पहला प्रोडक्ट MI-3 उतारा था, जिसे काफी पसंद किया गया। इसके बाद से ही कंपनी नए-नए अपडेट्स के साथ अपने स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करती आ रही है। पिछले महीने ही कंपनी ने दावा किया था कि पिछले 6 महीने में ही Redmi Note-4 के 50 लाख हैडसेट्स बेचे जा चुके हैं, जबकि पिछले 45 दिनों में इसी स्मार्टफोन के 10 लाख यूनिट्स बेची गई हैं। कंपनी के मुताबिक, कंपनी पिछले तीन सालों से हर रोज 22 हजार के करीब स्मार्टफोन बेच रही है।
Created On :   3 Oct 2017 1:07 PM IST