- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- ये मोबाइल कंपनी शानदार फीचर के साथ...
ये मोबाइल कंपनी शानदार फीचर के साथ अपना सस्ता स्मार्टफोन Vivo V7 जल्द करेगी लॉन्च

By - Bhaskar Hindi |18 Nov 2017 1:25 PM IST
ये मोबाइल कंपनी शानदार फीचर के साथ अपना सस्ता स्मार्टफोन Vivo V7 जल्द करेगी लॉन्च
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी vivo अपने हैंडसेट V7 को लांच करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को हाल ही में इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। vivo V7 एक सेल्फी एक्सपर्ट फोन है। आपको बता दें कि कंपनी Vivo V7+ सितंबर में लॉन्च कर चुकी है। चीनी कंपनी vivo के V7 में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और ओएस 3.2 फनटच है। आपको बता दें कि Vivo V7+ की कीमत 21,990 रुपए रखी गई है। vivo V7 की भारत में शुरूआती कीमत 18000 रुपए के आसपास होगी।
Vivo V7 में हैं शानदार स्पेसिफिकेशन
- 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 5.7 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है। जो 720x1440 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ है।
- Vivo V7 में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और 24 मेगापिक्सल का सेल्फी एक्सपर्ट फ्रंट कैमरा है। कैमरा ऐप कम रोशनी में अच्छी फोटो के लिए अपने आप ही एडजस्ट कर लेता है। मूनलाइट ग्लो सेल्फी लाइट कैमरा दिया गया है।
- सपाट बैक फोन को खूबसूरत लुक देता है।
- आपको बता दें कि Vivo V7 में ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन Vivo V7+ वाले ही हैं।
- Vivo V7 में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जो 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो अन्य फीचर के रूप में हैं।
- Vivo V7 की बैटरी की बात करें तो 3000 एमएएच की है जो एक अच्छा बैकअप देती है।
- फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और वर्चुअल जायरोस्कोप जैसे फीचर इसे स्पेशिलिटी देते हैं।
- Vivo V7 गोल्ड और मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध है।
- फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
- यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ में 3.5 एमएम ऑडियो सॉकेट है।
- फोन का वज़न 139 ग्राम है जो इसे easy handable बनाता है।
- Vivo V7 में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया है और 4 जीबी रैम है।
Created On :   18 Nov 2017 6:20 PM IST
Next Story