साढ़े 7 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ शानदार फीचर्स वाला COMIO X1

Comio X1 Launched in India with 4G VoLTE Support : know Price.
साढ़े 7 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ शानदार फीचर्स वाला COMIO X1
साढ़े 7 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ शानदार फीचर्स वाला COMIO X1

डिजिल डेस्क, नई दिल्ली। COMIO ने अपने नये स्मार्टफोन X1 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। ये फोन शाआमी रेडमी 5 और रियलमी 1 जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देगा। COMIO X1 स्मार्टफोन में 4G VOLTE/VILTE और फेस रिकग्निशन जैसे फीचर्स हैं। फोन में फुलव्यू HD+ डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है।  इस फोन को 3 रंगों रेड हॉट, रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड रंग में लॉन्च किया गया है। इससे पहले कॉमियो ने इंडियन मार्केट में अपनी एक्स सीरीज के हैंडसेट COMIO X1 NOTE को मई में लॉन्च किया था।

.

स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात ऑपरेटिंग सिस्टम की। डुअल सिम वाले COMIO X1 एंड्रायड 8.1 ओरियो पर चलेगा। फोन में 5.5 इंट की HD+ डिस्प्ले है जिसका 720x1440 पिक्सल रिजॉल्युशन है। स्क्रीन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। 2 GB रैम वाले स्मार्टफोन में क्वॉड कोर मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर दिया गया है। प्रोसेसर का क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज है।

बात करें कैमरा सैटअप की तो कंपनी ने अपने COMIO X1 में F/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर F/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि पोट्रेट/ बोकेह मोड, स्माइल गेसचर, फेस एज फोटोग्राफिंग जैसे शानदार फीचर्स इस कैमरे का हिस्सा हैं। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा एआई से लैस है जो फेसियल रिकग्निशन तकनीक के लिए मददगार है।

फोन में 16 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जरूरत पढ़ने पर इसमें 128 GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE/VILTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, GPS दिया गया है। वहीं फोन में एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, USB और OTG सपोर्ट शामिल है। सुरक्षा के लिहाज से  फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। COMIO X1 को ताकत देती है 3050 एमएएच की बैटरी। फोन का वजन 127 ग्राम है।

 

 

कीमत

COMIO X1 की इंडिया में कीमत 7,499 रुपये है, इसे खरीदने की चाहत रखने वाले लोग इसे Amazon, Flipkart, Paytm, ShopClues और Snapdeal के अलावा रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। जिओ ने फोन के साथ 2,200 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया है। 

Created On :   25 July 2018 11:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story