Coolpad भारत में 20 दिसंबर को लॉन्च करेगी 3 नए स्मार्टफोन

Coolpad will be launch 3 new smartphones on 20 december in India
Coolpad भारत में 20 दिसंबर को लॉन्च करेगी 3 नए स्मार्टफोन
Coolpad भारत में 20 दिसंबर को लॉन्च करेगी 3 नए स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी Coolpad भारत में 20 दिसंबर को अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। ये तीनों स्मार्टफोन मेगा सीरीज के होंगे। इनकी लॉन्चिंग की पु​ष्टि खुद कंपनी ने की है। बता दें कि कूलपैड ने इससे पहले कूलपैड मेगा 5A स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले स्मार्टफोन मेगा 5A के अपग्रेडेड वेरियंट हो सकते हैं। 

भारत में इनकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है। हालांकि कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि तीनों स्मार्टफोन्स  एक्सक्लूसिव तौर पर ऑफलाइन मार्केट के जरिए बेचे जाएंगे। 

टीजर इमेज
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के ​जरिए कूलपैड मेगा सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स के लॉन्चिंग की जानकारी दी है। इस रिलीज में इन स्मार्टफोन के टीजर इमेज भी भेजी गई हैं। इनमें स्मार्टफोन का अगला हिस्सा देखने को मिल रहा है। इनमें नॉच डिस्प्ले नहीं दिखती है, जिससे पता चलता है कि इनमें ट्रेडिशनल डिस्प्ले ही दी जाएगी। 

टीजर इमेज में स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले के ऊपर व नीचे की तरफ बेजल देखे जा सकते हैं और इनमें कोई होम बटन नहीं है। टीजर इमेज में एक फोन में कैपेसिटिव बटन दिखाई दे रहा है। वहीं अन्य स्मार्टफोन में नेविगेशन के लिए स्क्रीन बटन दिए जा सकते हैं। 

Created On :   19 Dec 2018 5:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story