- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Dell लाया दुनिया का पहला वायरलैस...
Dell लाया दुनिया का पहला वायरलैस चार्जिंग लैपटॉप, जानें फीचर्स और प्राइस

डिजिटल डेस्क, नई दल्ली। कंप्यूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी Dell ने दुनिया का पहला वायरलैस चार्जिंग फैसिलिटी वाला लैपटॉप Dell Latitude 7285 लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में एक खास बात और है, कि इसका की-बोर्ड इससे अलग भी हो जाता है। अभी तक आपने ऐसा सिर्फ नोटबुक में देखा होगा। वायरलैस चार्जिंग वाले लैपटॉप को दो मॉडल में पेश किया गया है।
लैपटॉप के फीचर्स
प्रोसेसर- i5 / i7
रैम- 8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज- 128 जीबी / 256 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज़ 10
डिस्प्ले- 12.3 इंच
लैपटॉप की कीमत- इस लैपटॉप की कीमत देखने में तो बहुत ज्यादा है, लेकिन जब आपके इसके फीचर्स पर नजर डालेंगे, तो आपको इनकी कीमत सही लगेगी। इस लैपटॉप के i5 प्रोसेसर वाले मॉडल की कीमत 1200 डॉलर (करीब 78 हजार रुपए) और i7 वाले मॉडल की कीमत 1,999 डॉलर ( करीब 1,29,000 रुपए) रखी गई है। हालांकि इस लैपटॉप को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।
Created On :   16 July 2017 4:13 PM IST