हर दिन Whatsapp पर 1 अरब लोग, ये हैं पूरे आंकड़े

every day 1 billion people using Whatsapp
हर दिन Whatsapp पर 1 अरब लोग, ये हैं पूरे आंकड़े
हर दिन Whatsapp पर 1 अरब लोग, ये हैं पूरे आंकड़े

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मैसेजिंग एप Whatsapp को रोजाना उपयोग करने वालों की संख्या एक अरब पार कर गई है। Whatsapp ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले हमने लोगों को बताया था कि हर महीने एक अरब लोग Whatsapp का उपयोग करते हैं। आज हम यह बताते हुए रोमांचित है कि दुनियाभर में हर दिन एक अरब लोग Whatsapp का उपयोग कर अपने दोस्तों और परिवारों से जुड़े रहते हैं।

फेसबुक के स्वामित्व वाली Whatsapp ने इन एक अरब उपयोक्ताओं में भारतीयों की कितनी संख्या है यह तो नहीं बताया लेकिन इससे पहले फरवरी में कंपनी ने बयान जारी कर बताया था कि भारत Whatsapp का सबसे बड़ा बाजार है जहां हर महीने करीब 20 करोड़ लोग सक्रिय रहते हैं।

आकड़ों में व्हाट्सप्प :

  • दुनियाभर में लोग प्रतिदिन 55 अरब संदेश Whatsapp पर एक-दूसरे को भेजते हैं।
  • हर दिन करीब 450 करोड़ फोटो वाट्सएप पर शेयर होते हैं।
  • 1 दिन में 1 अरब वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।
  • महीने में कम से कम एक बार Whatsapp का उपयोग करने वालो का आंकड़ा 1.3 अरब है।
  • अब तक 60 भाषाओं में उपलब्ध है वाट्सएप सर्विस

Created On :   27 July 2017 2:51 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story