- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सिक्योरिटी के लिए मांगे गए नंबर का...
सिक्योरिटी के लिए मांगे गए नंबर का विज्ञापन में उपयोग कर रही Facebook

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी Facebook अपने यूजर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर का उपयोग विज्ञापन टारगेट के लिए करती है। यह बात खुद Facebook ने स्वीकारी है। बता दें कि यूजर्स सिक्योरिटी के लिए अपने फोन नंबर को प्रोफाइल में जोड़ता है। Facebook प्रोफाइल पर यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज के जरिए कोड मिलता है जहां उन्हें अपने अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए इस कोड का इस्तेमाल करना होता है।
लेकिन अमेरिकी विवि के एक अध्ययन के दौरान मालूम हुआ कि यूजर्स द्वारा सिक्योरिटी के लिए जो नंबर उपलब्ध कराया जाता है। उस नंबर का उपयोग Facebook कंपनी विज्ञापन टारगेट के लिए कर रही है।
इस मामले में Facebook प्रवक्ता का कहना है कि हम फेसबुक पर लोगों की जानकारी का इस्तेमाल उन्हें बेहतर तरीके के विज्ञापन और शानदार एक्स्पीरियंस देने के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि यूजर्स चाहे तो अपलोड की गई संपर्क जानकारी को किसी भी समय Restricted या फिर Delete भी कर सकते हैं।
ऐसे हुआ कन्फर्म
दरअसल Gizmodo द्वारा इस बात की रिपोर्ट की गई कि Facebook अपने यूजर्स द्वारा सिक्योरिटी के लिए उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर का उपयोग विज्ञापन टारगेट को पूरा करने के लिए कर रही है। इस रिपार्ट में Gizmodo ने इसका उल्लेख भी किया कि विज्ञापन की बात दो अमेरिकी यूनिवर्सिटीज द्वारा किए गए रिसर्च में सामने आई है। जिसमें यूजर्स द्वारा मोबाइल नंबर का उपयोग टारगेट विज्ञापन में करना बताया, जो कि विज्ञापन उद्देश्य से न होकर सिक्योरिटी के लिए दिया जाता है। Gizmodo रिपोर्ट में यह भी कहा है कि Facebook न सिर्फ सिक्योरिटी कोड के लिए दिए गए नंबर का उपयोग करता है बल्कि आपके फोनबुक कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल नंबरों का उपयोग भी करती है।
इस रिपोर्ट के बाद Facebook ने इसे स्वीकारा। Facebook प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने यूजर्स के नंबर का उपयोग फेसबुक अनुभव को और शानदार बनाए जाने के लिए करते हैं, इसमें विज्ञापन भी शामिल हैं।
Created On :   29 Sept 2018 9:49 AM IST