Facebook और Whatsapp की जुगलबंदी में आया Click-to-WhatsApp फीचर

Facebook Ads Start Showing Click-to-WhatsApp Buttons to Users.
Facebook और Whatsapp की जुगलबंदी में आया Click-to-WhatsApp फीचर
Facebook और Whatsapp की जुगलबंदी में आया Click-to-WhatsApp फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप फेसबुक को विज्ञापन देने के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपकी पहुंच बढ़ने वाली है। फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक क्लिक-टू-व्हाट्सऐप बटन लॉन्च कर दिया। इसके जरिए विज्ञापनदाता अब एक अरब से ज्यादा व्हाट्सऐप यूजर से जुड़ सकते हैं। फेसबुक को दुनियाभर में 2 अरब से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। टेकक्रंच ने हाल ही में इस बात पुष्टि करते हुए रिपोर्ट दी है कि नए "Click-to-WhatsApp" फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। इसकी शुरुआत उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया से की गई है। टेकक्रंच ने संकेत दिए हैं कि यूरोप इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं।

Facebook और Whatsapp की जुगलबंदी में आया एक खास फीचर



फेसबुक के प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर, पंचम गज्जर ने बयान दिया, ""छोटे कारोबार करने वाले कई सारे लोग बातचीत के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सऐप एक-दूसरे से संपर्क करने का सुविधाजनक और तेज तरीका है। फेसबुक विज्ञापनों पर क्लिक-टू-व्हाट्सऐप बटन जोड़ने के साथ, कारोबारियों के लिए अपने प्रोडक्ट की जानकारी ज्यादातर लोगों तक पहुंचाना आसासन हो सकता है।"" फेसबुक ने बताया कि अभी दस लाख से ज्यादा पेज पर उनकी पोस्ट में व्हाट्सऐप नंबर जोड़ दिया है।

Adweek की रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर को काम करने के लिए जरूरी है कि कारोबारियों के पास एक व्हाट्सऐप नंबर होना जरूरी है। जिससे फेसबुक विज्ञापनों पर व्हाट्सऐप के लोगो के साथ "send message" बटन जोड़ा जा सके। और ये विज्ञापन सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखेगा जिनके स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप इंस्टॉल हो। बातचीत के लिए जरूरी है कि लोग अपने कॉन्टेक्ट के तौर पर व्हाट्सऐप नंबर एड करें।

ऐसा करने के बाद, मैसेजिंग ऐप एक डिफॉल्ट मैसेज के तौर पर खुलता है जिसे भेजने से पहले यूजर एडिट कर सकें। यह फीचर फेसबुक द्वारा पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए क्लिक-टू-मैसेंजर बटन की तरह है। क्लिक-टू-मैसेंजर एड को इसी साल मई में इंस्टाग्राम पर पेश किया गया था।

Created On :   24 Dec 2017 12:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story