अब फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए लगेगा आधार कार्ड

facebook ask for adhaar card details from users in india
अब फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए लगेगा आधार कार्ड
अब फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए लगेगा आधार कार्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आधार का इस्तेमाल अधिकांश सरकारी योजनाओं में करने की मांग के बीच अब नई खबर फेसबुक को लेकर है। जी हां अब फेसबुक भी नया अकाउंट खोलने से पहले यूजर से आधार की मांग करेगा। लेकिन घबराने की बात नहीं है, ये केवल आधार पर अंकित नाम देने तक ही सीमित है, ना कि आधार नंबर को अकाउंट से जोड़ना है। फेसबुक यूजर्स को आधार की तरह फेसबुक प्रोफाइल में भी पूरा नाम इस्तेमाल करने के लिए कह रहा है।

फेसबुक एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है जिसमें नया अकाउंट खोलने के लिए आपको आधार कार्ड पर लिखा नाम बताना होगा। जब आप आधार कार्ड पर लिखा नाम डालेंगे तो लिखकर आएगा, "अगर आप अपना आधार वाला नाम डालेंगे तो आपके दोस्त आपको आसानी से खोज सकेंगे।"

फेसबुक ये काम एक प्रयोग की तरह कर रहा है। जिसकी मदद से वो फर्जी प्रोफाइल पर लगाम लगाई जा सके। फेसबुक का कहना है कि हम यूजर को आधार कार्ड वाले नाम के इस्तेमाल के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि वो उसी नाम से अपना प्रोफाइल बनाए जिससे उसे पहचाना जाता है, ताकि उसके घर-परिवार वाले उससे जुड़ सके। ऐसा करना अनिवार्य नहीं किया गया है। यूजर किसी भी नाम से अपना अकाउंट खोल सकता है। फेसबुक अभी इसपर छोटे स्तर से टेस्टिंग कर रहा है।

नया फीचर खासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो फेसबुक पर नकली नाम से अकाउंट बनाते हैं और उनका इस्तेमाल कई चीजों के लिए करते हैं। मगर कंपनी ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

फिलहाल आधार कार्ड की जानकारी सिर्फ फेसबुक की मोबाइल साइट (m।facebook।com) पर अकाउंट बनाते वक्त ही मांगी जा रही है। लेकिन जो लोग मोबाइल एप्लीकेशन पर फेसबुक चलाते हैं, उनके सामने इस किस्म का कोई प्रॉम्ट नहीं आ रहा है।

Created On :   27 Dec 2017 11:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story