- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- बंपर ऑफर: फेस्टिव सीजन में यहां मिल...
बंपर ऑफर: फेस्टिव सीजन में यहां मिल रहा 8000 से भी कम के स्मार्टफोन

By - Bhaskar Hindi |4 Oct 2017 5:52 PM IST
बंपर ऑफर: फेस्टिव सीजन में यहां मिल रहा 8000 से भी कम के स्मार्टफोन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने त्योहार के इस मौसम में अपने ग्राहकों के लिए 1 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर तक बजट फोन बोनांजा की शुरुआत की है। इस सेल में आप 8000 रूपये से कम के स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। साथ ही अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 परसेंट की छूट भी दी जाएगी।
बोनांजा सेल में क्या है खास
- Flipkart के इस बोनांजा सेल में ग्राहक ZTE Blade A2 Plus स्मार्टफोन 11,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
- Sansui Horizon 2S को 6 हजार 499 रुपये की जगह मात्र 3 हजार 999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।
- Infinix Hot 4 Pro (3GB) को ग्राहक 7 हजार 499 रुपये की जगह 6 हजार 499 रुपये में ले सकते हैं।
- Xolo Era 1X 4 हजार 999 रुपये की जगह केवल 3 हजार 999 रुपये में मिल रहा है।
- Panasonic P77 को 6 हजार 990 की जगह केवल 4 हजार 999 में खरीद सकते हैं।
- Swipe Elite Sense (3GB) को 8 हजार 199 रुपये की जगह ग्राहक 5 हजार 999 रुपये में खरीद सकते हैं।
- वहीं अगर ग्राहक इससे भी सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Flipkart अपने बोनांजा सेल में ऐसे 3000 से भी कम दाम के स्मार्टफोन उपस्थित है।
- Sansui Horizon 1S को ग्राहक 2 हजार रुपये की छूट पर 3 हजार 499 रुपये में खरीद सकते हैं।
- Lvoomi Me4 को 500 रुपये की छूट पर 2 हजार 999 रुपये में खरीद सकते हैं।
- ntex Aqua A4 को 2000 रुपये की छूट पर 2 हजार 999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Created On :   4 Oct 2017 11:20 PM IST
Next Story