फायर-बोल्ट डायनामाइट और निंजा कॉलिंग प्रो भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Fire-Boltt Dynamite and Ninja Calling Pro Launched in India, Know Price
फायर-बोल्ट डायनामाइट और निंजा कॉलिंग प्रो भारत में लॉन्च, जानें कीमत
स्मार्टवॉच फायर-बोल्ट डायनामाइट और निंजा कॉलिंग प्रो भारत में लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी फायर-बोल्ट Fire-Boltt ने भारत में अपनी दो नई वॉच को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टवॉच डायनामाइट और निंजा कॉलिंग प्रो हैं। खास बात यह कि दोनों ही स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती हैं। वहीं इनकी कीमत भी किफायती रखी गई है। 

आपको बता दें कि, Fire-Boltt Dynamite 3,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं Ninja Calling Pro को 1,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इनकी बिक्री अनेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से होगी। 

Fire Boltt Dynamite स्पेसिफिकेशन 
Fire Boltt Dynamite में 1.81 इंच के एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 240x286 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। वहीं इसमें वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है। इस वॉच में दी गई 240mAh की बैटरी 8 दिन के बैकअप के साथ आती है। इस वॉच के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि वॉच को 10 मिनट चार्ज करने पर पूरा दिन चलाया जा सकता है।  

इस स्मार्टवॉच में कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, सेडेंटरी रिमाइंडर और वॉटर रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा के चलते वॉच में डायल पैड और कॉल लॉग का फीचर्स भी मिलता है। स्मार्टवॉच में 100 से अधिक क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेस और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट दिया गया है। 

Created On :   31 Aug 2022 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story