- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- बोल्ट ने ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ...
बोल्ट ने ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ लॉन्च की नई रिंग प्रो, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वियरेबल ब्रांड फायर बोल्ट ने अपनी नई स्मार्टवॉच रिंग प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। इसके अलावा इसमें स्टेप ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर सहित अन्य कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर बैटरी 5 दिन तक का बैकअप देने में सक्षम है।
बात करें कीमत की तो भारत में Fire-Boltt Ring Pro स्मार्टवॉच को 3,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, ग्रे, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Fire-Boltt Ring Pro स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टवॉच में 1.75-इंच की फुल-टच स्क्रीन दी गई है, जो कि 320x385 पिक्सल का रेज्योलूशन देती है। येवॉच 24x7 डायनेमिक और मैन्युअल मॉनिटरिंग के साथ आती है, इसमें 25 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इस वॉच को एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।
स्मार्टवॉच में लो-कंजपशन डुअल मोड ब्लूटूथ के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। साथ ही इसमें बिल्ट-इन माइक और स्पीकर भी दिए गए हैं, जिससे आप बिना फोन के ही कॉल पर बात कर सकते हैं।
इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल्स, स्लीप और मेडिटेटिव ब्रीदिंग की सुविधा भी मिलती है। यही नहीं इस वॉच के जरिए म्यूजिक, कैमरा को भी कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं इसमें दी गई बैटरी 5 दिन तक का बैकअप देती है।
Created On :   16 Jun 2022 2:20 PM IST