- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 'मेड फॉर इंडिया' टैग के साथ लॉन्च...
'मेड फॉर इंडिया' टैग के साथ लॉन्च हुआ फ्लिपकार्ट का स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

By - Bhaskar Hindi |10 Nov 2017 1:41 PM IST
'मेड फॉर इंडिया' टैग के साथ लॉन्च हुआ फ्लिपकार्ट का स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। इंडिया की e shopping कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी "मेड फॉर इंडिया" टैग और Billion Capture+ नाम के साथ मोबाइल मार्केट में उतरी है। फ्लिपकार्ट का यह फोन 15 नवंबर से साइट पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर दिए हैं।
इस फोन में हैं ये शानदार स्पेसिफिकेशन
- Billion Capture+ ऐंड्रॉयड 7.1.2 नौगट पर चलेगा और आगे ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट मिलेगा।
- फ्लिपकार्ट के इस फोन में 2.5D ड्रैगनट्रेल ग्लास का प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले है।
- कम्पनी ने खासतौर से कहा है कि इसमें फालतू ऐप्स नहीं मिलेंगे यानी इसका ओएस काफी हद तक स्टॉक ऐंड्रॉयड ही होगा। इस फोन में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले
- Billion Capture+ में क्विक चार्ज टेक्नॉलजी के साथ 3500 mah की दमदार बैटरी है जो अच्छा बैकअप देगा।
- ऐपल, सैमसंग, एचपी, लेनोवो, सोनी, आसुस फोन्स की सर्विस पार्टनर कंपनी फ्लिपकार्ट F1 इन्फो सल्यूश्न्स Billion Capture+ को रिपेयर करेगी।
- फोन में ड्यूल कैमरा है बैक पर 13MP मोनोक्रोम और एक RGB कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन का ड्यूल कैमरा जो कम रोशनी में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए अच्छा ऑपशन होगा।
- फोन मिस्टिक ब्लैक और डेजर्ट गोल्ड रंगों में उपलब्ध होगा।
- Billion Capture+ में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है।
स्टोरेज वेरियंट्स
फ्लिपकार्ट ने Billion Capture+ फोन को 3GB रैम और 4GB रैम स्टोरेज वेरियंट्स में उतारा है। 3GB रैम के साथ 32GB रोम दी गई है तो 4GB रैम के साथ 64GB रोम है।
फोन की कीमत
- फ्लिपकार्ट ने Billion Capture+ फोन के 3GB रैम के वेरियंट्स की कीमत 10,999 रु रखी है।
- वहीं 4GB रैम की कीमत कंपनी ने 12,999 रु रखी है। E shopping कंपनी फ्लिपकार्ट ने Billion Capture+ के ग्राहकों को फोन खरीदने के लिए emi और कई खास ऑफर्स भी उपलब्ध कराए हैं।
Created On :   10 Nov 2017 6:58 PM IST
Next Story