- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- अनलॉक पैटर्न भूल गए हैं ? ऐसे करें...
अनलॉक पैटर्न भूल गए हैं ? ऐसे करें अपने एंड्रॉयड फोन को अनलॉक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभार ऐसा भी होता है कि आप अनलॉक पैटर्न या पासवर्ड भूल गए । या किसी ने आपके साथ मजाक करने के नाम पर अनलॉक पैटर्न को ही बदल डाला । ऐसे में आप क्या करेंगे? स्मार्टफोन के सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ना आसान नहीं होता है, लेकिन कई मामलों में लॉक डिवाइस को खोलना असंभव भी नहीं होता है । लॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट को खोलने के अलग-अलग तरीके होते हैं । हालांकि, यह तरीके सभी स्मार्टफोन पर फिट नहीं बैठते. हम आपको बता रहे हैं कुछ तरीके, जिनकी मदद से आप लॉक फोन को अनलॉक कर सकते हैं ।
एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर का इस्तेमाल
नए एंड्रॉयड फोन और टैबलेट के लिए एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर लॉक फोन को खोलने का शानदार विकल्प हो सकता है । एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर तक पहुंच बनाने के लिए आपको सबसे पहले Google अकाउंट में लॉग-इन करना होगा । इसके बाद आपके सामने लॉक का ऑप्शन आएगा ।
जैसे ही आप लॉक पर क्लिक करेंगे तो आपसे नया पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा, जो कि पुराने पैटर्न, PIN या पासवर्ड की जगह काम करेगा । नया पासवर्ड डालने के बाद आपको लॉक बटन पर क्लिक करना होगा । लॉक करने के बाद आपका पासवर्ड बदलने में पांच मिनट का समय लगेगा । यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप नए पासवर्ड से अपना फोन अनलॉक कर पाएंगे ।
Samsung की Find my mobile सर्विस
अगर आपके पास Samsung का मोबाइल है तो आपको सबसे पहले Find my mobile सर्विस का इस्तेमाल करना चाहिए । सबसे पहले आपको Samsung account में लॉग इन करना होगा । अगर आपने कभी सैमसंग अकाउंट नहीं बनाया है तो यह तरीका काम नहीं करेगा । वहीं, सैमसंग का अकाउंट होने पर लॉग इन करने के बाद "लॉक माय स्क्रीन" बटन पर क्लिक करें । इसके बाद नया PIN डालें और स्क्रीन के सबसे नीचे दिए गए लॉक बटन पर क्लिक करें । एक से दो मिनट में आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा । अब आप नए PIN से अपना सैमसंग का मोबाइल ओपन कर पाएंगे ।
Forgot Pattern फीचर का यूज
अगर आपका मोबाइल एंड्रॉयड 4.4 या इससे कम के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तो फॉर्गेट पैटर्न फीचर का इस्तेमाल करें । 5 नाकाम कोशिशों के बाद आपके मोबाइल में लिखकर आएगा कि 30 सेकेंड बाद फिर कोशिश करें । जैसे यह मेसेज आए आप Forgot Pattern बटन को टैप करें । इसके बाद इसमें अपने गूगल अकाउंट का डिटेल्स दें । इसमें आपको अपना प्राइमरी Gmail account और पासवर्ड डालना होगा । इतना करने के बाद Google या तो आपके अनलॉक पैटर्न के साथ आपको ई-मेल भेजेगा या आपका नया पैटर्न डालने के लिए कहेगा ।
काम आ सकता है फैक्ट्री रीसेट ऑप्शन
अगर आपको फोन में स्टोर डेटा की ज्यादा फिक्र नहीं है तो आप फैक्ट्री रीसेट के ऑप्शन को आजमा सकते हैं । लेकिन नए एंटी-थेफ्ट फीचर "फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्शन" के कारण इस विकल्प को आजमाने से पहले आपको गूगल अकाउंट पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी । गूगल अकाउंट पासवर्ड की जरूरत तभी पड़ेगी, जब आपका फोन 2016 या इसके बाद रिलीज हुआ हो । यह प्रोसेस आपके डिवाइस पर निर्भर करेगी ।
Created On :   1 Nov 2017 10:18 AM IST