- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- फूजी का नया कैमरा सिर्फ 5,999 में
फूजी का नया कैमरा सिर्फ 5,999 में

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:05 AM IST
फूजी का नया कैमरा सिर्फ 5,999 में
टीम डिजिटल,नई दिल्ली. कभी अपने प्रोफेशनल कैमरों और कैमरा रील एवं प्रिंट के लिए प्रसिद्ध फूजी फिल्म ने एक बेहद खास प्रोडक्ट पेश किया है. यह है फूजी की इंस्टेक्स सीरीज का नया कैमरा इंस्टेक्स मिनी9. खिलौने सा दिखने वाले इस कैमरे से आप मात्र 90 सेकेंड में डेवलप फोटो प्रिंट हासिल कर सकते हैं. यह कैमरा खासतौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसलिए इसे बहुत ही ट्रेंडी कलर्स जैसे फ्लैमिंगो पिंक, लाइम ग्रीन, कॉबाल्ट ब्लू, स्मोकी वाइट और आइस ब्लू में मार्किट में उतारा गया है. इस कैमरे की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है
फीचर्स :
- ये एक सेल्फी मिरर के साथ आता है, जिससे कई एंगल्स से आसानी से अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं.
- इसके अलावा ये एक क्लोज-अप लेंस के साथ है, जिसमें कि अपर्चर सैटिंग्स के लिए ऑटोमैटिक एक्सपोजर मेजरमेंट और हाई-की मोड आदि हैं, जिससे यूजर्स ज्यादा ब्राइट फोटोज ले सकते हैं.
- यह कैमरा 62 x 46 मिमी. आकार की फोटो प्रिंट करता है.
- यह एक फोटो को प्रिंट करने में 90 सेकेंड का समय लेता है. कैमरे से फोटो लेकर आप तुरंत प्रिंट ले सकते हैं, जो कि यादगार के रूप में हमेशा आपके साथ रहेगी.
Created On :   18 Jun 2017 3:13 PM IST
Next Story