- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर...
एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर उड़ा पाकिस्तान का मजाक, देखिए फनी मीम्स..

- IAF 12 मिराज-2000 विमानों की मदद से POK में घुसकर 1000 किग्रा बम जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर गिराए।
- इंडियन एयरफोर्स ने मिराज-2000 फाइटर जेट के इस्तेमाल से इस हमले को अंजाम दिया।
- भारतीय एयरफोर्स द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद पूरे भारत में खुशी का माहौल है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय एयरफोर्स द्वारा POK के बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोठी में किए गए एयर स्ट्राइक ऑपरेशन के बाद पूरे भारत में खुशी का माहौल है। इंडियन एयरफोर्स ने मिराज-2000 फाइटर जेट के इस्तेमाल से इस हमले को अंजाम दिया। IAF 12 मिराज-2000 विमानों की मदद से POK में घुसकर 1000 किग्रा बम जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर गिराए। IAF का दावा है कि इसमें करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की आशंका है। पाक एयर स्ट्राइक से उबरा भी नहीं था कि लोगों ने मीम्स के जरिए पाक को घेरना शुरू कर दिया है। आइए देखते इस सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 पर बने कुछ फनी मीम्स..

बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार की अलसुबह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों पर बम गिराए थे, जिसमें करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसके बाद विदेश सचिव वीके गोखले ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी थी। गोखले ने बताया भारतीय वायुसेना ने बालाकोट पर हमला किया। ऑपरेशन में जैश के आतंकी, ट्रेनर और कमांडर मारे गए। विदेश सचिव ने बताया कि जैश के बालाकोट कैंप पर एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें कमांडर मौलाना यूसुफ अजहर ट्रेनिंग कैंप चला रहा था। स्ट्राइक में किसी भी सिविलियन को नुकसान नहीं हुआ।

इस मीम में पाक क्रिकेटर शाहीद अफ्रीदी पाक के बारे में एक सच बताते हुए दिख रहे हैं। इस तरह के कई और मीम भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इस मीम में टीवी सीरीज सैक्रेड गेम्स के एक सीन और डायलॉग को पाक के हालात दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया गया है। इसमें पाक चीन को फोन पर कह रहा है कि मैं नहीं बचेगा इधर, मर जाएगा मैं!

इस मीम में पाक पीएम कह रहे हैं कि मेरी सेना से मत टकराना, अगर टकराया तो वह सरेंडर कर देंगे। यह भी काफी फनी है।

इस मीम में IAF स्ट्राइक के बाद के हालात दर्शाए जा रहे हैं कि किस प्रकार पाक भारत को जवाब देने की तैयारी कर रहा है।

इस मीम में भारत को बाप और पाकिस्तान को बेटा बताया गया है।

इस मीम में कहा जा रहा है कि सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पहले करीब 5 किमी टमाटर फेंके और जैसे ही कंगले (आतंकी) बाहर टमाटर लूटने निकले, बम मार दिए. जय हिंद

इस मीम में कैप्शन में भारतीय फोर्स सीमा के उस पार मौजूद पाक आर्मी से पूछ रही है.. और क्या चल रहा है जनाब? इसका जवाब देते हुए पाक सेना बोल रही है- हमारे यहां तो सर्जिकल स्ट्राइक चल रहा है।

यह मीम काफी फनी है। इस मीम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्पेशल रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं। इसी को लोगों से शेयर करते हुए पीएम मोदी शाह की तरफ इशारा करते कह रहे हैं कि- अभी यह बोल रहा कि पूरा पाकिस्तान उड़ा देते हैं।

इस मीम में पाक वजीर-ए-आजम को इलाज करवाते हुए दिखाया गया है। कैप्शन में लिखा है कि IAF के एयर स्ट्राइक के बाद इमरान से सवाल- हाउ इज द जोश?

यह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल किया गया ट्वीट है। इस ट्वीट में पाकिस्तान एयरफोर्स की बड़ाई की गई है और लिखा है कि लोग आराम से सोएं, क्योंकि पाकिस्तान एयरफोर्स जाग रहा है। अब IAF द्वारा कार्रवाई के बाद इसी ट्वीट को लोग पाकिस्तान एयरफोर्स का मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
Created On :   26 Feb 2019 10:21 PM IST