- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 13 हजार रुपये के Gionee के इस फोन...
13 हजार रुपये के Gionee के इस फोन में मिलेगा 16MP का फ्रंट कैमरा, जानें बाकी खासियतें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले ही जियोनी ने भारत में अपना एक और फोन X1s लॉन्च किया था। इससे पहले पिछले महीने कंपनी ने X1 लॉन्च किया था। X1s को फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी बैटरी और 3 स्लॉट के साथ अपग्रेड किया गया है। यह फोन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। यह फोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा।
फोन की खासियत
इस फोन में 5.2 इंच की HD IPS डिस्प्ले, 1.5GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6737T प्रोसेसर, 3GB रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : गेमिंग के शौकीनों के लिए Razer Phone से बेहतर कोई और फोन नहीं !
इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 4G VoLTE सपोर्ट है। कैमरे की बात करें तो फोन में फ्लैश लाइट के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे के साथ भी फ्लैश लाइट है। फोन में 4000mAh की बैटरी है और इसकी कीमत 12,999 रुपये है
ये भी पढ़ें : iPhone और Samsung को टक्कर देने आये HTC के नये फोन, यहां जानें तमाम खूबियां
फोन के साथ कई सारे लॉन्चिंग ऑफर्स भी मिल रहे हैं। फोन के साथ एयरटेल की ओर से 1 जीबी या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर 10 जीबी एक्स्ट्रा डाटा 6 महीनों तक मिलेगा। यानी 6 रिचार्ज तक फायदा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को पेटीएम मॉल से 350 रुपये की खरीदारी करने पर 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Created On :   6 Nov 2017 8:37 AM IST