इंडिया में लॉन्च हुए Google Home और Home Mini स्मार्ट स्पीकर

Google Home, Home Mini Smart Speakers Launched in India.
इंडिया में लॉन्च हुए Google Home और Home Mini स्मार्ट स्पीकर
इंडिया में लॉन्च हुए Google Home और Home Mini स्मार्ट स्पीकर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Google Home और Google Home Mini स्मार्ट स्पीकर भारत में लॉन्च हो गए हैं। गूगल होम की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, गूगल होम मिनी के लिए आपको चुकाने होंगे 4,499 रुपये। दोनों स्पीकर की सेल जल्द ही शुरू हो जाएगी।  बता दें कि गूगल ने अपने स्मार्ट स्पीकर को भारत में अप्रैल 2018 में लॉन्च करने की योजना बनाई थी। याद रहे कि कुछ महीने पहले ही टेक्नोलॉजी कंपनी अमेज़न ने भी भारतीय मार्केट में ईको, ईको डॉट और ईको प्लस स्मार्ट स्पीकर उतारे थे।

 

Image result for Google Home, Home Mini Smart Speakers Launched in India:


Google ने अपने स्मार्ट स्पीकर Google Home को 2016 में लॉन्च किया था। जहां Amazon के Echo सीरीज़ के स्पीकर एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट के साथ आते हैं, वहीं गूगल होम में गूगल असिस्टेंट से मदद मिलेगी। अगर आप Google Home खरीदते हैं तो आप अपने डिवाइस से इंटरेक्ट कर पाएंगे। दोनों ही स्पीकर शुरुआत में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। हालांकि, रिलायंस डिजिटल स्टोर समेत देशभर की दुकानों में भी इनकी बिक्री आगे चलकर शुरू हो जाएगी। इस साल के अंत तक हिंदी सपोर्ट भी इन होम स्पीकर में जोड़ा जाएगा। पता चला है कि गूगल होम मैक्स को लेकर कंपनी की अभी कोई योजना नहीं है।

 

Image result for Google Home, Home Mini Smart Speakers Launched in India:


इसके लिए सेटअप के दौरान आपको अपनी आवाज की पहचान देनी होगी। जैसे ही यह स्पीकर आपकी आवाज़ का आदी हो जाएगा, यह आपके द्वारा दिए गए निर्देशों को आसानी से समझ जाएगा। यह डिवाइस गाने प्ले करने के अलावा आपके घर के भी कई काम कर सकता है। आपके किसी सवाल का भी जवाब मिल जाएगा, जिसके लिए आमतौर पर गूगल पर सर्च करना पड़ता है। Google Home के बेस को बदलने के लिए कई विकल्प हैं।

गूगल होम में के स्पेसिफिकेशन पर विस्तार से जाएं तो इसमें 2 इंच का ड्राइवर है और 2 इंच के ही डुअल पैसिव रेडिएटर हैं। यह सिर्फ व्हाइट रंग में ही मिलेगा। हालांकि, स्पीकर विभिन्न रंगों में होंगे। मेटल रंगों की बात करें तो इसमें कॉपर और कार्बन रंग शामिल हैं। वहीं फैब्रिक में कोरल, मैंगो, मरीन, वॉयलेट और स्लेट रंग शामिल है। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट व इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है। साथ ही आईओएस 9.1 व उससे ऊपर के वर्जन में इसका इस्तेमाल संभव है।

 

Image result for Google Home, Home Mini Smart Speakers Launched in India:


गूगल होम मिनी की बात करें तो इसके टॉप में 4 लाइट हैं। ये दिखाती हैं कि स्पीकर काम कर रहा है। माइक को म्यूट करने पर यह अपने आप ऑरेंज रंग का हो जाता है। पीछे की तरफ पावर बटन के बगल में म्यूट का बटन दिया गया है। इसमें 40 मिलीमीटर ड्राइवर है, एंड्रॉयड 4.4 व इससे ऊपर के वर्जन और आईओएस 9.1 व उससे ऊपर के वर्ज़न में यह काम करेगा।  

Google Home Mini की बात करें तो यह अमजे़न ईको डॉट जैसा है। यह रूम में इस्तेमाल करने के लिए बना है। ताकि यह एक घर के अलग-अलग लोगों के लिए गूगल होम की सुविधाएं मुहैया करा सके। इस कॉम्पेक्ट और सस्ते स्पीकर को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इनकी उपलब्धता और कीमत की बात करें तो अमेरिकी मार्केट में Google Home की कीमत 129 डॉलर (करीब 8,400 रुपये) है और Google Home Mini स्मार्ट स्पीकर 49 डॉलर (करीब 3,200 रुपये) में मिलता है।
 

Created On :   11 April 2018 12:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story