Google Pixel 2 और Pixel 2 XL की प्री-बुकिंग शुरू, मिल रहे हैं ये ऑफर

Google Pixel 2, Pixel 2 XL available on Flipkart for pre-order.
Google Pixel 2 और Pixel 2 XL की प्री-बुकिंग शुरू, मिल रहे हैं ये ऑफर
Google Pixel 2 और Pixel 2 XL की प्री-बुकिंग शुरू, मिल रहे हैं ये ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Google  के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 2 और Pixel 2 XL की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। फोन की डिलीवरी एक हफ्ते बाद शुरू होगी। इन स्मार्टफोन को इ-कॉमर्स वेबसाइट फिल्पकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीद सकते हैं।  इसके अलावा 1 हजार से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी इन स्मार्टफोन्स को  खरीदा जा सकेगा। Pixel 2 स्मार्टफोन की डिलीवरी 1 नवंबर से, जबकि Pixel 2 XL की डिलेवरी 15 नवंबर से शुरू होगी। फ्लिपकार्ट के जरिए फोन को प्री-ऑर्डर करने वालों के लिए फ्लिपकार्ट ने कैशबैक समेत कई ऑफर्स चलाए हैं।

मिल रहे हैं ये ऑफर

फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 11,990 रुपये की कीमत का सेनहाइजर (Sennheiser) हेडसेट फ्री में मिलेगा। इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके EMI पर फोन लेने पर 8,000 रुपये का कैशबैक, चुनिंदा स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर एक्स्ट्रा 5,000 रुपये की छूट, बिना ब्याज वाले EMI की सुविधा भी है। वहीं सोशल मीडिया कॉन्टेस्ट के जरिए 5 चुनिंदा विजेताओं को गूगल डेड्रीम व्यू 2 हेडसेट मिलेगा।

 

Image result for google pixel 2 new

 

फीचर्स

Google Pixel 2 :

इस फोन में 5 इंच की फुल HD डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4GB रैम, 64 और 128GB स्टोरेज और 2700 mAh की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड ऑरियो 8.0 के साथ बाजार में आएगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन से लैस है। वहीं फ्रंट कैमरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का है। Google Pixel 2 के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 61,000 रुपये, 128GB वैरियंट की कीमत 70,000 रुपये होगी।

Google Pixel 2 XL :

इस फोन में पतले बेजल वाला 6 इंच का कर्व्ड क्वॉडएचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रगैन 835 प्रोसेसर, 4GB रैम, 64GB और 128GB स्टोरेज और 3520 mAh की बैटरी है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन से लैस है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। Google Pixel 2 XL के 64GB वेरियंट की कीमत 73,000 रुपये और इसके 128GB वेरियंट की कीमत 83,000 रुपये होगी।

Created On :   27 Oct 2017 8:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story