- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Google Assistant से लैस Pixelbook...
Google Assistant से लैस Pixelbook लॉन्च, एंड्रायड एप्स भी करेगा सपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने बुधवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुए अपने इवेंट में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL लॉन्च किए थे। इसके अलावा कंपनी ने एक लैपटॉप भी पेश किया है, जिसका नाम है- Google Pixelbook। इस लैपटॉप की खास बात ये है कि ये कंपनी का पहला लैपटॉप है, जो Google Assistant के साथ आता है। इसके अलावा ये लैपटॉप AI Virtual Assistant से भी लैस है। इस लैपटॉप के साथ एक Smart Pen भी आता है, जिसके जरिए आप इसपर नोट लिख सकते हैं।
Google Pixelbook में क्या है खास?
- इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस लैपटॉप में 16Gb की रैम दी गई है और ये 512Gb तक की हार्डडिस्क को सपोर्ट कर सकता है। इसके साथ ही अगर आप इस लैपटॉप को खरीदने जाएंगे तो इसमें आपको intel Core i5 और i7 का ऑप्शन मिलेगा।
- इसके साथ ही Google Pixelbook की बैटरी 10 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। इसमें USB Type-C चार्जर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें एक फीचर और दिया गया है, जिसके जरिए Wifi कनेक्शन नहीं होने पर ये लैपटॉप यूजर के Pixel Phone के इंचरनेट कनेक्शन से कनेक्ट हो जाएगा।
- इसके अलावा इस लैपटॉप के की-बोर्ड को फोल्ड भी किया जा सकता है, यानी कि इसे टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, ये दुनिया का पहला कन्वर्टेबल लैपटॉप है, जिसे आसानी से यूज किया जा सकता है।
- इस लैपटॉप के साथ एक Smart Pen भी आता है, जिसकी मदद से आप इसको Notebook की तरह भी यूज कर सकते हैं। ये Pen मशीन लर्निंग करता है और यूजर की हैंडराइटिंग को पहचान सकता है। इसके साथ ही ये लैपटॉप Google Play Store में अवेलेबल सभी एप्स को सपोर्ट भी करेगा। वहीं इस लैपटॉप की बॉडी 10mm पतली है और इसका वजन 1 किलो है।
क्या है Google Pixelbook की कीमत?
वहीं इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो इसको 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 65,000 रुपए से लेकर 1,73,000 रुपए तक है। वहीं Pixelbook Pen की कीमत 99 डॉलर (करीब 6,500 रुपए) रखी गई है। इस लैपटॉप की प्री-बुकिंग बुधवार यानी 4 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी बिक्री 31 अक्टूबर से शुरू होगी।
Created On :   5 Oct 2017 2:40 PM IST