- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Google Tez से चुका पाएंगे बिजली,...
Google Tez से चुका पाएंगे बिजली, पानी और गैस का बिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कई सारे आंकड़े साझा किये। इन जानकारियों के बीच, गूगल "तेज" के बारे में भी नए आंकड़े पता चले। गूगल के नेक्स्ट बिलियन यूजर मुहिम के प्रमुख और प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट सीजर सेनगुप्ता, ने बताया कि भारत में अगले कुछ दिनों में गूगल तेज के एक करोड़ 20 लाख से ज़्यादा एक्टिव यूजर होंगे। इन आंकड़ों से पता चलता है कि गूगल तेज के यूजर तेजी से बढ़े हैं। पिछली बार गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुलासा किया था कि सितंबर में लॉन्च होने के पांच हफ्तों के भीतर ऐप को 75 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे थे।
सेनगुप्ता ने यह भी खुलासा किया कि गूगल तेज ऐप लॉन्च होने के बाद अब तक 140 मिलियन से ज्यादा ट्रांजेक्शन हो चुके हैं। एनपीसीआई डेटा के मुताबिक, सेनगुप्ता ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर के दौरान, तेज पर हुए 70 प्रतिशत ट्रांजेक्शन के लिए भीम यूपीआई का इस्तेमाल किया गया। सेनगुप्ता ने यह भी खुलासा किया कि 5.25 लाख व्यापारी पहले से तेज इस्तेमाल कर रहे हैं। छोटे कारोबारी भी सप्लायर को भुगतान के लिए और कर्मचारियों को पैसे भेजने के लिए तेज का इस्तेमाल कर रहे हैं।
गूगल इवेंट में सेनगुप्ता ने गूगल तेज के जरिए बिल भुगतान के लिए नए फीचर की भी घोषणा की। मंगलवार से तेज ऐप अब, टाटा, एयरटेल, एसीटी, डिशटीवी, डोकोमो और दूसरे यूटिलिटी प्रोवाइडर के लिए बिल पेमेंट सपोर्ट करेगा। इसके सात ही ऐप एक बिलर से सभी अनपेड बिल भी दिखाएगा। लॉन्च के समय, तेज 70 से ज्यादा बिलर सपोर्ट करता है। इनमें नेशनल और स्टेट इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर, गैस और पानी व डीटीएच रीचार्ज शामिल हैं। इस फीचर को अगले कुछ हफ्तो में सभी यूजर को चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा। किसी डिवाइस में मौजूद ऐप के लिए अपडेट मिलने पर यूजर को नोटिफिकेशन मिलेगी।
सेनगुप्ता ने बताया कि बिल पेमेंट एक मुख्य फीचर है। और कंपनी आने वाले हफ्तों में इसमें सुधार करती रहेगी। इसके अलावा, उन्होंने एक नया फीचर "Sparks" का भी ऐलान किया। 2018 में गूगल तेज के लिए कई अपडेट की योजना है। इसके अलावा, कारोबारियों के लिए भी कई "बड़े फ़ीचर" आने की उम्मीद है।
Created On :   7 Dec 2017 11:38 AM IST