भारत में 2020 तक शुरू हो जाएगा 5G इंटरनेट!

Govt eyes rollout of 5G with 10,000 mbps speed by 2020
भारत में 2020 तक शुरू हो जाएगा 5G इंटरनेट!
भारत में 2020 तक शुरू हो जाएगा 5G इंटरनेट!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में 4G इंटरनेट की सुविधा मिलने के बाद सरकार अब 5G लाने की ओर कदम बढ़ा चुकी है। मंगलवार को हुए एक उच्च स्तरीय बैठक में 5G समिति को 2020 तक टेक्नोलॉजी इंप्लिमेंट करने के लिये रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह जानकारी केंद्रीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को दी।

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, हमने उच्च स्तरीय 5G कमेटी गठित की है, जो 5G के बारे में दृष्टिकोण, मिशन और लक्ष्यों को लेकर काम करेगी। दुनिया में 2020 में जब 5G टेक्नोलॉजी लागू होगी, मुझे भरोसा है कि भारत उनके साथ खड़ा रहेगा।

अधिकारियों के मिली जानकारी के अनुसार सरकार 5G से जुड़ी गतिविधियों के लिए 500 करोड़ रुपये का फंड बनाने पर काम कर रही है। 5G टेक्नॉलजी के तहत सरकार का लक्ष्य शहरी क्षेत्रों में 10,000 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 एमबीपीएस की गति उपलब्ध कराने का है। फिलहाल 5G नेटवर्क की प्लानिंग चल रही है इस टेक्नोलॉजी को कमर्शियल लॉन्च करने में तीन साल तक का वक्त लग सकता है। यानी 2019-20 में इसका ट्रायल शुरू किया जा सकता है।

 

Created On :   26 Sept 2017 11:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story