Amazon पर 5 दिवसीय Great India Festival Sale, इन प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट 

Great India Festival Sale on Amazon on 10 oct, Get Discounts
Amazon पर 5 दिवसीय Great India Festival Sale, इन प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट 
Amazon पर 5 दिवसीय Great India Festival Sale, इन प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट 
हाईलाइट
  • Amazon Pay सर्विस पर कई आॅफर्स
  • No Cost EMI का विकल्प भी मिलेगा
  • प्राइम मेंबर्स को मिलेगा भारी डिस्काउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ई कॉमर्स Flipkart के साथ ही 10 अक्टूबर से Amazon पर Great India Festival Sale की शुरुआत हो रही है। त्यौहारी सीजन में ग्राहकों को यहां भारी डिस्काउंट आॅफर मिलेगा। इस सेल में ग्राहकों को Amazon अपनी पे सर्विस के साथ कई सारे आॅफर्स देगी। जानकारी के अनुसार Amazon ने ICICI, Axis बैंक और HDFC बैंक से भी टाइअप किया है। इसके तहत ग्राहकों को 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इन बैंक के कार्ड से पेमेंट किए जाने पर ग्राहकों को कई आॅफर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा यहां SBI, HDFC, ICICI, Axis सहित कई कार्ड पर No Cost EMI का विकल्प भी मिलेगा। 

प्राइम मेंबर्स को भारी डिस्काउंट
Amazon Great Indian Festival सेल 15 अक्टूबर तक चलेगी। यह सेल आमजनों के लिए 10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरु होगी। वहीं अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल एक दिन पहले यानी 9 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इस सेल में अमेजन प्राइम मेंबर्स को स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक, एप्लायंसेज, टीवी, होम और किचन प्रोडक्ट सहित अन्य प्रोडक्ट पर शानदार डील्स मिलेंगी। 

2,400 रुपए तक का कैशबैक
Amazon Pay के माध्यम से बिल का भुगतान करने पर प्राइम मेंबर को 2,400 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं Amazon Pay को टॉप-अप करने पर अतिरिक्त 300 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। यहां SBI कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट रहेगा। ग्राहकों को Mi TV Pro Series की एक्सक्लूसिव फ्लैश सेल के दौरान कई आॅफर दिए जाएंगे। प्राइम मेंबर्स के लिए 9 अक्टूबर को 32 इंच और 49 इंच वाला Mi TV Pro वेरिएंट पहली बार उपलब्ध होगा। प्राइम मेंबर्स को कैशबैक और एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए कंपनी ने  Swiggy, Yatra, BookMyShow और Urban Clap से पार्ट्नरशिप की है। 

कीमत में कटौती
इस सेल में सभी अमेजन डिवाइस (Fire TV Stick, सेकेंड-जेन Echo स्पीकर्स,  Kindle e-book) की कीमत में कटौती और शानदार डील्स आॅफर की जाएगी। वहीं स्मार्टफोन पर एक्सचेंज सहित भारी आॅफर मिलेंगे। इस दौरान 19,990 रुपए की कीमत वाला Vivo V9 Pro डिस्काउंट के बाद 17,990 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा सेल में Redmi Y2, Huawei Nova 3i, Honor 7C, Honor Play और Vivo Y83 पर भारी छूट मिलेगी। 

इन स्मार्टफोन पर खास आॅफर
जानकारी के मुताबिक इस सेल के दौरान वनप्लस 6 पर 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसी के साथ ग्राहक इस हैंडसेट को 29,999 रुपए में अपना बना सकेंगे। वहीं Samsung Galaxy Note8 पर पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।  


 

 

 

Created On :   8 Oct 2018 6:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story