- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सिक्योरिटी के साथ-साथ बम भी डिफ्यूज...
सिक्योरिटी के साथ-साथ बम भी डिफ्यूज कर सकता है ये रोबोट, जानें और क्या कर सकता है ये?

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। कुछ साल पहले आई रजनीकांत की फिल्म "रोबोट" आपको तो याद होगी ही। इस फिल्म में एक "चिट्टी" नाम का रोबोट होता है जो हर तरह के काम कर लेता है। गाड़ी चलाने और खाना बनाने से लेकर ये रोबोट गुंडो से भी लड़ लेता है और लड़की को भी बचा लेता है। खैर ये तो फिल्म की बात है और इसमें रियलिटी से ज्यादा इमेजिनेशन का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब रियल में हैदराबाद की एक कंपनी ने एक ऐसा रोबोट बनाया है, जो किसी का भी चेहरा पहचान सकता है और साथ ही आपकी सुरक्षा भी कर सकता है। H-Bots कंपनी के बनाया गया ये रोबोट सिक्योरिटी गार्ड की तरह काम कर सकता है।
क्या काम कर सकता है ये रोबोट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक H-Bots कंपनी ने ये जो रोबोट बनाया है, वो एक तरह से पुलिस रोबोट की तरह काम करेगा। ये रोबोट किसी भी चेहरे को आसानी से पहचानने के साथ-साथ एमरजेंसी के दौरान किसी भी बम को आसानी से डिफ्यूज कर सकता है। इसके अलावा ये रोबोट बोल और चल भी सकता है। कंपनी का कहना है कि ये रोबोट 6-7 घंटे तक एक ही जगह पर सिक्योरिटी के लिए खड़ा रह सकता है। इसके साथ ही इस रोबोट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी भी होगी।
कंपनी का क्या है कहना?
H-Bots कंपनी का दावा है कि ये पहला ऐसा रोबोट है, जो बोलने और चलने के साथ-साथ किसी की भी शिकायत को सुन सकता है। इसके अलावा ये बम डिफ्यूज़ भी आसानी से कर सकता है। इसके साथ ही ये किसी का भी चेहरा आसानी से पहचान सकता है और साथ ही उसकी सिक्योरिटी भी कर सकता है। कंपनी का कहना है कि ये रोबोट पुलिस की तरह काम कर सकता है। साथ ही इसे सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर मॉल, होटल या शॉप के बाहर तैनात किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस इस रोबोट की कीमत 3 लाख रुपए होगी।
इवांका ट्रंप की सिक्योरिटी में तैनात करना चाहते हैं इसे
कंपनी के CEO किशहन का कहना है कि वो चाहते हैं कि ग्लोबल इंटरप्राइजशिप समिट में हिस्सा लेने भारत आ रही डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की सिक्योरिटी में तैनात रहे। आपको बता दें कि इवांका नवंबर में GES में शामिल होने के लिए हैदराबाद आने वाली हैं।
Created On :   28 Aug 2017 3:53 PM IST