इस हफ्ते लॉन्च हुए हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 5,999 रुपए से 82 हजार तक

Here is the latest launched smartphone list price starts from 5,999 rs
इस हफ्ते लॉन्च हुए हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 5,999 रुपए से 82 हजार तक
इस हफ्ते लॉन्च हुए हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 5,999 रुपए से 82 हजार तक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन लवर्स के लिए हम हर हफ्ते के लेटेस्ट लॉन्च लेकर आते हैं। हर बार की तरह ही इस बार भी हम आपको कुछ उन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस हफ्ते लॉन्च हुए हैं। इस बार हम आपको जिन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उनमें सस्ते से लेकर महंगे स्मार्टफोन के बारे में तक की जानकारी दी गई है। इन स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए से शुरू हुई है, जो 82 हजार रुपए तक जाती है। अगर आपका बजट थोड़ा कम है, तो आप इनमें से एक स्मार्टफोन को अपने लिए चुन सकते हैं, जबकि अगर आपका बजट ज्यादा है, तो भी आप इनमें से किसी एक को स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इस हफ्ते दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने भी अपने दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनके बारे में भी हम आपको आज बताने जा रहे हैं। इसलिए अगर आपका प्लान है एक नया स्मार्टफोन खरीदने का, तो ये खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं, इस हफ्ते के लेटेस्ट लॉन्च के बारे में...

1. Alcatel U5 HD (5,999 रुपए) : 

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एंड्रायड 7.0 और सेल्फी फ्लैश के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें 5.5 इंच का HD IPS डिस्प्ले है और ये स्मार्टफोन Mediatek MT-6737 Processor पर काम करता है। इसकी मेमोरी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 16Gb का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128Gb तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसकी रैम 2Gb की है। जबकि इसके पुराने मॉडल में 1Gb की रैम और 8Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। Alcatel U5 HD के कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन को सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसलिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो LED फ्लैश के साथ आता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की बैटरी 2200mAh की है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 200 घंटों तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। इसके साथ ही 4G VOLTE, WiFi और Bluetooth जैसे सभी फीचर्स दिए गए हैं। 

2. Honor 9i (17,999 रुपए) : 

Honor 9i के फीचर्स की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका Dual Camera setup। इस स्मार्टफोन में 16+2 मेगापिक्सल का रियर और 13+2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी एक खासियत ये भी है कि इसके कैमरे से फोटो लेने के बाद फोकस को एडजस्ट किया जा सकता है। इस फोन में 5.9 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले है। इस फोन में आपको फुलविज़न वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 2.36 GHz Octa-Core Processor का इस्तेमाल किया गया है और इसकी रैम 4Gb की है। इस फोन में 64Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 7.0 पर रन करता है। वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 3340mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 2 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। इसके अलावा इसमें कई और भी कमाल के फीचर्स दिए गए हैं, जैसे- 2 बार स्क्रीन पर टैप करके स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है, जबकि 2 उंगलियों से स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wifi, ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके रियर में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

3. Google Pixel 2 : 

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है। इसमें Qualcomm Snapdragon-835 Processor है और इसकी रैम 4Gb की है। इस स्मार्टफोन को दो इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट- 64Gb और 128Gb के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 2700mAh की है। अब इसकी कीमत की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के 64Gb वेरिएंट की कीमत 61,000 रुपए और 128Gb वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपए रखी गई है। हालांकि ये स्मार्टफोन 1 नवंबर से बिक्री के लिए मार्केट में आएगा।

4. Google Pixel 2 XL : 

इस स्मार्टफोन में पतले बेजल वाला 6 इंच का Curved Quad HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी Qualcomm Snapdragon-835 Process है, जिसकी रैम भी 4Gb की है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को भी 2 स्टोरेज वेरिएंट- 64Gb और 128Gb के साथ उतारा गया है। वहीं इसके कैमरे की बात करें तो तो इसमें भी 12.2 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Pixel 2XL में 3520mAh की बैटरी दी गई है। वहीं इस स्मार्टफोन का 64Gb वेरिएंट आप 73,000 रुपए और 128Gb वेरिएंट 82,000 रुपए में खरीद सकते है। इस स्मार्टफोन की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है और ये 15 नवंबर से सेलिंग के लिए अवेलेबल रहेगा। 

Created On :   7 Oct 2017 8:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story