भारत में लॉन्च हुआ Honor 10 Lite, जानें फोन के खास फीचर्स

Honor 10 Lite launched in India on Jan 15, see speciality
भारत में लॉन्च हुआ Honor 10 Lite, जानें फोन के खास फीचर्स
भारत में लॉन्च हुआ Honor 10 Lite, जानें फोन के खास फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huawei का सब-ब्रांड Honor ने मंगलवार15 जनवरी को भारत में Honor 10 Lite लांच कर दिया है। इस फोन को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। सेल्फी के शौकीनों के लिए इस स्मार्टफोन में 24MP का AI फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर हो रही है।  

डिस्प्ले
इस फोन में 6.21 इंच का FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जो कि 2280x1080 पिक्सल का रेजॉलूशन देगी। 

कैमरा
इस हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। इसमें एलईडी फ्लैश दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) वाला 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। 

रैम/ रोम
इस फोन में  4GB/6GB रैम व 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता मिलेगी। स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह हैंडसेट ईएमयूआई 9.0 के साथ एंड्रॉयड 9.0 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर दिया जा सकता है।  

कनेक्टिविटी
Honor 10 Lite  हाइब्रिड ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। इसमें 4G VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS आदि फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए फोन के बैक पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर​ दिया गया है। ,

बैटरी
इस स्मार्टफोन में 3400 mAh की बैटरी दी गई है।    

Created On :   14 Jan 2019 12:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story