Honor 8 Lite की कीमत में बड़ी कटौती, यहां क्लिक करके जानें नये दाम

Honor 8 Lite Receives a Price Cut in India, Now Costs Rs. 15,999.
Honor 8 Lite की कीमत में बड़ी कटौती, यहां क्लिक करके जानें नये दाम
Honor 8 Lite की कीमत में बड़ी कटौती, यहां क्लिक करके जानें नये दाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। huawei (हुवावे) के Honor (हॉनर) ब्रांड ने अपने हॉनर 8 लाइट स्मार्टफोन की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने इसी साल मई में 17,999 रुपये में हॉनर 8 लाइट लॉन्च किया था। हॉनर 8 लाइट की सबसे अहम खासियत है इसमें मौज़ूद ईएमयूआई 3.0 ओएस जो एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है। आपको बता दें कि  इस स्मार्टफोन को फरवरी में सबसे पहले फिनलैंड में लॉन्च किया गया था। हॉनर 8 लाइट स्मार्टफोन, हॉनर 8 का छोटा वेरिएंट है।

Image result for Honor 8 Lite

हॉनर 8 लाइट के 64 जीबी स्टोरेज की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। अब हैंडसेट 15,999 रुपये की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने जानकारी दी है कि नई कीमत के साथ हॉनर 8 लाइट सभी लोकल रिटेलर के पास खरीदने के लिए उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हॉनर 8 लाइट में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसमें कंपनी के अपने किरिन 655 ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है।  स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूज़र चाहें तो 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।

Image result for Honor 8 Lite

कैमरा सेटअप के तौर पर हॉनर 8 लाइट में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस से लैस है। इसके सेल्फी कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है। फोन का वज़न 147 ग्राम है जबकि मोटाई 7.6 एमएम है। फोन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दांयीं तरफ दिए गए हैं। जबकि बांयीं तरफ एक हाइब्रिड डुअल-सिम ट्रे है। यूज़र दो नैनो सिम या एक नैनो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड विकल्प चुन सकते हैं।  हॉनर 8 लाइट के निचले हिस्से पर दो स्पीकर ग्रिल हैं और इसमें ऊपर की तरफ एक 3.5 एमएम ऑडियो सॉकेट है।

Created On :   26 Nov 2017 12:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story