नए रंग में आया Honor 9 Lite, 6 फरवरी को यहां से खरीदें

Honor 9 Lite Grey Colour Goes on Sale Next Tuesday from 12 pm.
नए रंग में आया Honor 9 Lite, 6 फरवरी को यहां से खरीदें
नए रंग में आया Honor 9 Lite, 6 फरवरी को यहां से खरीदें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Honor का चार कैमरे वाला स्मार्टफोन हॉनर 9 लाइट अब ग्रे रंग में भी मिलेगा। Honor 9 Lite भारत में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। नया कलर वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर अगले मंगलवार को उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी दी गई है कि हॉनर 9 लाइट के ग्लेसियर ग्रे वेरिएंट को इस ई-कॉमर्स साइट पर मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू वेरिएंट के साथ बेचा जाएगा। इसे खरीदने का जो भी इच्छुक हो वो ध्यान रखें कि Honor 9 Lite के इस वेरिएंट की बिक्री 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे होगी। कंपनी के मुताबिक, फ्लिपकार्ट पर अब तक आयोजित फ्लैश सेल में Honor 9 Lite की मांग जबरदस्त रही है। यह हैंडसेट की पांचवीं फ्लैश सेल होगी। Honor ने पहले दावा किया था कि पहली फ्लैश सेल में यह फोन मात्र 6 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था।

 

Image result for honor 9 lite grey color

 

कीमत और ऑफर

हॉनर के इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत भारत में 10,999 रुपये है। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
 

Image result for honor 9 lite grey color

 

 

 

स्पेसिफिकेशन

हॉनर 9 लाइट एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित कंपनी की लेटेस्ट ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। नए हैंडसेट में 5.65 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन की डेनसिटी 428 पिक्सल प्रति इंच है। हॉनर 9 लाइट में ऑक्टा-कोर हुवावे हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। फोन 3 जीबी व 4 जीबी रैम वेरिएंट में मिलता है। फ्रंट व रियर पर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरे वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ ऑटोफोकस के साथ आता है।

हॉनर 9 लाइट 32 जीबी व 64 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। दोनों की स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन में हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फलाई 802.11 बी/जी/एन, 4जी वीओएलटीई,जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर व प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 3जी पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम और 24 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। इसके अलावा हैंडसेट के 2 घंटे और 20 मिनट में ही पूरी तरह से चार्ज हो जाने का दावा है। हॉनर 9 लाइट का डाइमेंशन 151x71.9x7.6 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।

Created On :   3 Feb 2018 11:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story