- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 4 कैमरे वाला Honor 9i इंडिया में...
4 कैमरे वाला Honor 9i इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें और क्या खास है इसमें?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहले उसकी कैमरा क्वालिटी ही देखते होंगे न। क्योंकि स्मार्टफोन का कैमरा हमारे लिए बहुत इंपोर्टेंस रखता है और यही कारण है कि आजकल हर कंपनी अपने स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा क्वालिटी देने की कोशिश करती है और अपने कैमरे को ही दूसरे कैमरे से बेहतर बनाकर पेश करती है। अगर आपके लिए भी स्मार्टफोन का कैमरा बहुत जरूरी है, तो अब आपके लिए एक ऐसा फोन आया है, जिसमें एक या दो नहीं बल्कि 4 कैमरे दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन को चीन की कंपनी Huawei ने लॉन्च किया है और इसका नाम Honor 9i है। इस स्मार्टफोन के दोनों तरफ Dual Camera Setup दिया गया है, यानी इस फोन में आपको 4 कैमरे मिलेंगे।
Honor 9i में और क्या है खास?
Honor 9i के फीचर्स की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका Dual Camera setup। इस स्मार्टफोन में 16+2 मेगापिक्सल का रियर और 13+2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी एक खासियत ये भी है कि इसके कैमरे से फोटो लेने के बाद फोकस को एडजस्ट किया जा सकता है। इस फोन में 5.9 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले है। इस फोन में आपको फुलविज़न वाला डिस्प्ले मिलेगा।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 2.36 GHz Octa-Core Processor का इस्तेमाल किया गया है और इसकी रैम 4Gb की है। इस फोन में 64Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 7.0 पर रन करता है।
वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 3340mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 2 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। इसके अलावा इसमें कई और भी कमाल के फीचर्स दिए गए हैं, जैसे- 2 बार स्क्रीन पर टैप करके स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है, जबकि 2 उंगलियों से स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wifi, ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके रियर में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
क्या है Honor 9i की कीमत?
वहीं Honor 9i की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इंडिया में 17,999 रुपए में उतारा है। ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट पर अवेलेबल रहेगा। इसकी बिक्री 14 अक्टूबर से शुरू होगी।

Created On :   5 Oct 2017 3:14 PM IST