- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Flipkart पर Honor Days Sale आज से...
Flipkart पर Honor Days Sale आज से शुरू, मिल रहा 5000 तक का डिस्काउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Huawei के सब ब्रांड Honor ने अपनी चार दिवसीय "Honor Days Sale" Flipkart पर शुरू कर दी है। यह सेल 18 सितंबर यानी आज से 21 सितंबर तक आयोजित की गई है। इस सेल में कंपनी ने Honor 9i, Honor 9N, Honor 9 Lite और Honor 10, को शामिल किया है। ये स्मार्टफोन रियल कीमत से 5,000 रुपए तक के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। इस सेल में न सिर्फ डिस्काउंट आॅफर दिया जा रहा है, बल्कि एक्सचेंज आॅफर भी दिया जा रहा है। बता दें कि Honor ने हाल ही नए स्मार्टफोन Honor 7s को लॉन्च किया है। 2 GB रैम और 16 GB की इंटरनल मेमोरी वाले इस फोन की कीमत 6,999 रुपए है। इसकी सेल 19 सितंबर और 21 सितंबर को होगी। फिलहाल जानते हैं चार दिवसीय सेल में मिलने वाले स्मार्टफोन के बारे में...

हाॅनर 10 के 6 GB और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को सेले में 5,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 27,999 में बेचा जा रहा है। जबकि इसकी वास्तविक कीमत 32,999 है।
इस फोन में 5.84 इंच की फुल एचडी नाॅच डिस्प्ले दी गई है। बात करें सेल्फी कैमरे की तो इसमें 24 MP का दमदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में डुअल कैमरा सेटप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 24 MP और सेकंडरी 16 MP सेंसर दिया गया है। इस फोन में 3400 mAh की बैटरी दी गई है।

इस फोन के 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज क्षमता वाले वेरिएंट को 14,999 में बेचा जा रहा है। इस फोन की वास्तविक कीमत 16,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन पर 3,000 रुपए का एक्सचेंज आॅफर भी दिया जा रहा है।
इस फोन में 5.65 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। डुअल कैमरा सेटप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 MP और सेकंडरी कैमरा 2 MP का दिया गया है। इसमें 3000 mAh की बैटरी दी गई है।

इस फोन के 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 12,999 रुपए है। वहीं 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 13,999 में बेचा जा रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 14,999 रुपए है। इस फोन के 4 GB रैम और 64 GB वेरिएंट में लैवेंडर पर्पल और राॅबिन एग ब्लू कलर भी उपलब्ध हैं।
इस फोन में 5.84 इंच की फुल एचडी नाॅच डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटप दिया गया है। इसके रियर में प्राइमरी 13 MP और सेकंडरी 2 MP का सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 MP कैमरा दिया गया है। इसफोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है।

Honor के पहले चार कैमरा वाले फोन को इस सेल में 1000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 16,999 में बेचा जा रहा है। 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज क्षमता वाले इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 17,999 रुपए है।
इस फोन में 5.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। शानदार फोटोग्राफी के लिए फोन में फ्रंट और रियर में डुअल कैमरा सेटप दिया गया है। फोन के रियर में प्राइमरी 16 MP और सेकंडरी 2 MP का सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में प्राइमरी 13 MP और सेकंडरी 2 MP का सेंसर दिया गया है। इस फोन में 3340 mAh की बैटरी दी गई है।
Created On :   18 Sept 2018 3:01 PM IST