अब फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आएंगे Honor के सभी फोन

Honor Smartphones Will Reportedly Feature Only FullView Display
अब फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आएंगे Honor के सभी फोन
अब फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आएंगे Honor के सभी फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी हुवावे ने हाल में अपने हॉनर ब्रांड के 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले वाले व्यू 10 और 7एक्स लॉन्च किए थे। अब जाने-माने लीक्सटर रोलैंड क्वांड्ट का कहना है कि कंपनी आने वाले वक्त में अपने सभी स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के डिस्प्ले में ही लाएगी। आपको बता दें कि 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस पतले बेजल के डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन आजकल काफी ट्रेंड में हैं और यूज़र इन्हें खासा पसंद भी कर रहे हैं। आस्पेक्ट रेशियो वाली यह जानकारी हॉनर जर्मनी के हवाले से आई है। कहा गया है कि अब कंपनी के सभी नए फोन "फुल व्यू" डिस्प्ले वाले ही होंगे। टिप्सटर क्वांड्ट का कहना है कि ईएमयूआई 8 ओरियो-आधारित अपडेट फरवरी से कंपनी के कुछ चुनिंदा हैंडसेट में मिलना शुरू हो जाएगा। हॉनर 8 प्रो और हॉनर 9 में यह अपडेट मिलेगा। इसके अलावा हॉनर 7एक्स के यूजर को साल 2018 की दूसरी तिमाही तक का इंतजार करना पड़ सकता है। 
 

हॉनर व्यू 10 के स्पेसिफिकेशन

 

Image result for honor view 10

 

 

हॉनर व्यू 10 की बात करें तो 5.99 इंच (1080x2160 पिक्सल) का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन के किनारे पतले हैं और स्क्रीन डेनसिटी 403 पीपीआई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है जो आई7 को-प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी12 जीपीयू है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्टोरेज और रैम के आधार पर फोन तीन वेरिएंट हैं। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है।


स्मार्टफोन में रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप है जो एक 16 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर और 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर से लैस है। ये सेंसर अपर्चर एफ/1.8, पीडीएएफ और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। हॉनर व्यू 10 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 13 मेगापिक्सल सेंसर है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।
 

हॉनर 8 प्रो स्पेसिफिकेशन

 

Image result for honor 8 pro

 

हॉनर 8 प्रो में दो 12 मेगापिक्सल के सेंसर हैं जो अपर्चर एफ/2.2, लेज़र ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 5.7 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में कंपनी का किरिन 960 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। इस डिवाइस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। जिसका मतलब है कि यूज़र के पास दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने का विकल्प होगा।
 

हॉनर 9 के स्पेसिफिकेशन

 

Image result for honor 9

 

Honor 9 की सबसे खास अहमियतों की बात करें तो इसमें रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप है। इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल सेंसर (मोनोक्रोम के लिए) और 12 मेगापिक्सल सेंसर (आरजीबी के लिए) हैं जो अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और टू-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। रियर कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है जबकि फ्रंट कैमरे से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Created On :   3 Feb 2018 12:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story