Whatsapp के पास है आपके Profile और Contact नंबर की जानकारी

How to check everything that WhatsApp knows about you
Whatsapp के पास है आपके Profile और Contact नंबर की जानकारी
Whatsapp के पास है आपके Profile और Contact नंबर की जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेसबुक पर कुछ दिनों पहले लंदन स्थित बेस्ट वोटिंग एजेंसी कैंब्रिज एनालिटिका के साथ 80 मिलियन यूजर्स का निजी डेटा शेयर करने का आरोप लगा था। जिसके बाद यूजर्स के बीच इस मामले को लेकर चर्चा शुरु हो गई थी। जिसमें कई यूजर्स को यह डर सताने लगा था कि उनका डेटा कंपनी किसी तीसरे को तो नहीं बेच रही है। इसमें यह सवाल भी उठा था कि फेसबुक, यूजर्स का कितना डेटा शेयर करती है। इस बारे में फेसबुक को क्या-क्या पता है।

बता दें कि फेसबुक ने इंस्टेंट मैसेजिंग एप Whatsapp को खरीद लिया है। वहीं Whatsapp पर भी ऐसे ही आरोप लगे थे कि एप के पास लाखों-करोड़ों यूजर्स का डेटा है। लेकिन हमें यूरोपियन यूनियन के नए डेटा प्राइवेसी के नियम को धन्यवाद कहना चाहिए जो 25 मई से लागू है। यूरोपियन यूनियन के नए नियम यूरोपियन यूनियन डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन यानी (GDPR) के अनुसार यूजर्स अपना डेटा खुद भी डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा ऑप्शन जीडीपीआर ने जारी किया है और उस डेटा को आप किसी और को ट्रांसफर भी कर सकते है।

यूजर्स ऐसे डाउनलोड करें अपना डेटा
यूजर्स अपने अकांउट को ओपन करें। फिर सेटिग्सं में जाना होगा। उसके अकांउट पर क्लिक करे। रिकेक्स्ट अकांउट इंफो करना होगा। रिकेक्स्ट रिपोर्ट पर अपना अकांउट ओपन करना होगा। रिकेक्स्ट के बाद Whatsapp आपको 3 दिन का वेट करने को कहेगा। लेकिन यूजर्स को उनकी रिपोर्ट हाल ही में मिल जाएगी। यूजर्स एक बात का ध्यान जरुर रहें अगर रिकेक्स्ट पैडिंग है तो अकांउट एक्शन आपके रिकेक्स्ट को खुद ही हटा देगा और कहीं आप अपना अकांउट डिलीट करते हैं या आप अपना नंबर बदलते हैं या किसी अन्य डिवाइस में अपना अकांउट को रजिस्टर करते हैं तो आपकी रिकेक्स्ट कैंसिल भी हो सकती है। हालांकि एक बार रिकेक्स्ट कैंसिल होने पर यूजर्स दोबारा भी रिकेक्स्ट रिपोर्ट कर सकते है।

रिपोर्ट मिलने के बाद यूजर्स के पास एक नोटिफिकेशन का मैसेज आएगा। जिसमें यह लिखा होगा कि आपका अकांउट रिपोर्ट को डाउनलोड करने के लिए तैयार है। इसके बाद यूजर्स अपने डाटा को आराम से देख सकता है।

Created On :   6 May 2018 9:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story