चंद मिनटों में मिल सकती है किसी की भी कॉल-मैसेज डिटेल्स, जानिए कैसे?

How to get call and message details of someone try these trick
चंद मिनटों में मिल सकती है किसी की भी कॉल-मैसेज डिटेल्स, जानिए कैसे?
चंद मिनटों में मिल सकती है किसी की भी कॉल-मैसेज डिटेल्स, जानिए कैसे?

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजकल smartphone के जमाने में सब कुछ स्मार्ट हो गया है। एक तरफ तो लोग अपनी प्राइवेसी को बरकरार रखना चाहते हैं, लेकिन ये भी चाहते हैं कि उनका दोस्त या गर्लफ्रेंड किससे बात कर रही है, इसकी डिटेल उन्हें मिल जाए। इसके लिए लोग कई तिकड़म भिड़ाते हैं, लेकिन उसके बाद भी काम नहीं बन पाता। अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहते हैं, तो फिर आपके लिए हमारे पास एक trick है, जिसकी मदद से आप किसी की भी कॉल और मैसेज डिटेल्स का पता लगा सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने उस दोस्त के फोन में Free Phone Tracker एप का इंस्टॉल करना होगा और इसके बाद आपके पास उसकी कॉल और मैसेज डिटेल्स आ जाएगी। इस trick के इस्तेमाल से मां-बाप भी अपने बच्चों की कॉल और मैसेज डिटेल्स को निकाल सकते हैं। 

कैसे करती है ये काम? 

इसके लिए सबसे पहले आपको उस शख्स के फोन में Free Phone Tracker एप को इंस्टॉल करके अपना ईमेल आईडी रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद जब भी आप उस शख्स के फोन में इस एप के जरिए लॉग-इन करेंगे तो आपके ईमेल में उसकी इनकमिंग और आउटगोउंग कॉल डिटेल्स के साथ-साथ मैसेज डिटेल्स भी आ जाएगी। इस एप की मदद से आप एक हफ्ते की एकसाथ या एक दिन की डिटेल्स भी निकाल सकते हैं। 

इस तरह से करें इसका इस्तेमाल: 

1. सबसे पहले free phone tracker एप को इंस्टॉल करें और फिर ओपन कर उसमें जरुरी जानकारी भर दें। इसके बाद अपना एक पासवर्ड सेट कर लें। 
2. इतना सब करने के बाद exit करें और दोबारा से इसमें लॉग-इन करें। इसके बाद continue पर क्लिक करते ही आपके ईमेल पर आपके दोस्त की कॉल और मैसेज डिटेल आ जाएगी। 
3. अब जब भी आपको अपने दोस्त या गर्लफ्रेंड की कॉल और मैसेज डिटेल्स पता करनी हो तो उसके फोन में जाकर इस एप में लॉग-इन करें और बस फिर आपके ईमेल पर सभी डिटेल्स आ जाएगी। 

Created On :   30 Aug 2017 11:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story