- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- हर समय एक्टिव रहना नहीं है मुमकिन...
हर समय एक्टिव रहना नहीं है मुमकिन तो इस तरह twitter पर शेड्यूल करें ट्वीट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हर समय एक्टिव रहने वाले यूजर्स की कमी नहीं है। इन्हीं यूजर्स को समय-समय पर अपडेट करने वाले कई बिजनेस ट्विटर अकाउंट भी मौजूद हैं, लेकिन हर वक्त आप ट्विटर पर एक्टिव रहें ऐसा मुमकिन नहीं है तो इसका तोड़ हम आपको बता रहे हैं। इसके लिए आप कुछ ट्विटर टूल्स का इस्तेमाल कर अपने ट्विट्स को शेड्यूल कर सकते हैं। फेसबुक पर पोस्ट को शेड्यूल करने के लिए ऑप्शन है, लेकिन ट्विटर पर इस तरह का कोई ऑप्शन नहीं है। इस काम को करने के लिए कुछ Hootsuite, SocialFlow और Buffer जैसे टूल्स हैं। इसकी मदद से आम ट्विटर यूजर्स अपने ट्विट को शेड्यूल कर सकते हैं।
1. Twuffer
अगर आप अपने ट्विट को शेड्यूल करना चाहते हैं तो Twuffer टूल्स की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं। Twuffer आपको भविष्य के ट्वीट्स की एक सूची तैयार करने और एक सरल कैलेंडर-आधारित इंटरफेस के माध्यम से उनकी रिलीज शेड्यूल करने की अनुमति देता है। एक बार जब आप इसमें साइन करते हैं तो आप अपने शब्दों को लिख कर उन्हें शेड्यूल कर सकते हैं। इसके अलावा आप डेट और समय के साथ आगे के लिए शेड्यूल कर सकते हैं।
2. Buffer
Buffer की मदद से बड़ी आसानी से आप अपने ट्विट्स को शेड्यूल कर सकते हैं। इसा एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध साथ ही इसके एक्सटेंशन को आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस टूल के मदद से आप एक बार में 10 से ज्यादा ट्विट को शेड्यूल नहीं कर सकते।
3. FutureTweets
FutureTweets सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए सिपंल साइन-इन कर अपने ट्विट को लिखकर टाइम और डेट डालकर शेड्यूल करना है। इसमें यूजर्स आसानी से अपने ट्विटस को आगे के समय के लिए शेड्यूल कर सकते हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर यूजर्स के लिए इसे और अधिक सिक्योर बनाने पर कार्य कर रहा है और इसके लिए कंपनी ने आज टू फैक्टर आॅथेंटिकेशन को थर्ड पार्टी एप्स के साथ अपडेट करके पेश किया है। जिसके बाद ट्विटर पर लॉग इन वेरिफकेशन फीचर (2FA service) आपको गूगल आॅथेंटिकेटर और Authy जैसे एप्स पर विश्वास दिलाएगा। जबकि डिफॉल्ट रूप से इनपुट से पहले आपको एसएमएस के माध्यम से टेक्स्ट मैसेज भेजा जाएगा।
Created On :   24 Dec 2017 11:56 AM IST