HTC U11 की कीमत में भारी कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स

HTC U11 gets a price cut of Rs 5,000 now available for Rs 45,999
HTC U11 की कीमत में भारी कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स
HTC U11 की कीमत में भारी कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HTC U11 कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसे भारत में पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय स्मार्टफोन की कीमत  51,990 रुपये थी। हालांकि अब इसकी कीमत में बड़ी कटौती देखी गई है। स्मार्टफोन की कीमत में 5,991 रुपये की कटौती की गई है। अब यह स्मार्टफोन कीमत में इस कटौती के बाद महज 45,999 हजार की कीमत में उपलब्ध है। आपको यह भी बता दें कि कीमत में इस कटौती के साथ आप स्मार्टफोन HTC U11 को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ले सकते हैं। हालांकि आपको फ्लिप्कार्ट पर इसकी कीमत 53,990 रुपये से घटाकर 45,999 रुपये दिखाई जा रही है। और इसपर यहां  7,991 रपयये की कटौती दर्ज है। लेकिन असल में यह स्मार्टफोन लॉन्च के समय 51,990 का था।  इसके अलावा अगर आप एक्सिस बैंक के Buzz क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि आपको इस स्मार्टफोन पर अतिरिक्त 5 फीसदी का ऑफ मिलने वाला है। असल में इस स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया के माध्यम से लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसपर फ्लिप्कार्ट पर यह डील मिल रही है।

 

 

 

अगर स्मार्टफोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो इसमें 5.5-इंच QHD डिसप्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। इसके साथ ही यह लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर आधारित है। वहीं, फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 2TB0 तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

 

Image result for HTC U11

 

फोटोग्राफी की बात करें तो HTC U11 में अल्ट्रापिक्सल टेक्नोलॉजी, 5-axis OIS, EIS और f/1.7 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 360-डिग्री साउंड रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 150-डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का का कैमरा दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी औ जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन IP57 सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है।

 

Created On :   4 Feb 2018 12:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story