Huawei Honor 7C  जल्द होगा लॉन्च, जानिये फिचर्स  

Huawei Honor 7C to launch soon, know features
Huawei Honor 7C  जल्द होगा लॉन्च, जानिये फिचर्स  
Huawei Honor 7C  जल्द होगा लॉन्च, जानिये फिचर्स  

डिजिटल डेस्क, भोपाल। Huawei दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माता कंपनी है | चीन की यह टेलीकम्युनिकेशन्स कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट तो बनाती ही है साथ ही इसने स्मार्टवॉच मार्केट में भी कदम रखा है| अब चीन में हॉनर सीरीज एक सबसे ज्यादा प्रसिद्द स्मार्टफोन मेकर के रूप में सामने आई है और इसे काफी पसन्द भी किया जा रहा है | भारत में भी इसकी सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है| बता दें कि जो भी सीरीज अच्छा काम कर रही होती है, कंपनी उसी सीरीज में अपने नए स्मार्टफोंस को लॉन्च करती रहती है।

खबरों की मानें, तो अब कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Honor 7C को जल्द ही बाजार में लाने वाली है जो एक मिड-रेंज स्मार्टफोन की रूप में आ सकता है|  यह स्मार्टफोन 12 मार्च को बीजिंग में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।

हालांकि कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक तौर पर कोई भी सूचना सामने नहीं आई है।  चूकिं इसे टीना पर देखा जा चुका है इसलिये इसकी 12 मार्च को लॉन्च करने वाली बात को भी सच माना जा सकता है। इस स्मार्टफोन में फेस रिकग्निशन फीचर के साथ 2900mAh  क्षमता की बैटरी भी हो सकती है।  ये फोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करने वाला है।

Created On :   7 March 2018 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story