- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 5 दिसंबर को आ रहा है Honor V10,...
5 दिसंबर को आ रहा है Honor V10, बेजल लेस डिसप्ले और 6जीबी रैम के साथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से चर्चा है कि हुवावे (Huawei )की सब ब्रांड कंपनी हॉनर (honor)नए स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है और जल्द ही इसे बाजार में उतार सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी द्वारा इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ा कोई खुलासा नहीं किया गया है। किंतु Honor V10 स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है और इसका खुलासा कंपनी द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट से हुआ है।
GizChina की रिपोर्ट के अनुसार चीनी फोन निर्माता कंपनी आॅनर एक मीडिया इनवाइट भेज रही है, जिसके अनुसार यह इवेंट 5 दिसंबर को आयोजित होने वाला है, हालांकि इस मीडिया इनवाइट में कंपनी ने लॉन्च होने वाले डिवाइस का खुलासा नहीं किया है। किंतु सामने आ रही रिपोर्ट और खबरों के अनुसार इस इवेंट में Honor V10 लॉन्च हो सकता है।
ये भी पढ़ें : 13 नवंबर से Flipkart पर बिकेगा Moto X4 , जानें कीमत और खासियत
अब सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार Honor V10 स्मार्टफोन में 5.99-इंच का डिसप्ले हो सकता है। जिसमें 18:9 एस्पेक्ट रेशियो होगा। वहीं कंपनी इस स्मार्टफोन को अपने पावरफुल प्रोसेसर किरीन 970 के साथ पेश कर सकती है। लीक खबरों का कहना है कि फोन में बेजल लेस डिसप्ले होगा। वहीं इसमें आपको 6जीबी रैम देखने को मिल सकती है। वहीं Honor V10 दो अगल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च होगा जिसमें एक मॉडल में 64जीबी इंटरनल और दूसरे मॉडल में 128जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होगी।
वहीं फोटोग्राफी की बात करें तो Honor V10 में आपको डुअल कैमरा सेटअप की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसमें 16-मेगापिक्सल के साथ 20-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा होगा। हालांकि अभी तक फ्रंट कैमरे के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं यह स्मार्टफोन एंड्राइड के नए वर्जन 8.0 Oreo पर पेश हो सकता है जो कि EMUI6.0 पर आधारित होगा।
ये भी पढ़ें : Panasonic ने भारत में लॉन्च किया Eluga I5, कीमत 8,990 रुपए
Created On :   9 Nov 2017 11:16 AM IST