Huawei ने इंडिया में लॉन्च किए नए टैबलेट, फीचर्स भी है दमदार

Huawei launches mediapad t3 and mediapad t3 10 tablets in India
Huawei ने इंडिया में लॉन्च किए नए टैबलेट, फीचर्स भी है दमदार
Huawei ने इंडिया में लॉन्च किए नए टैबलेट, फीचर्स भी है दमदार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने अपने ब्रांड Honor के तहत इंडिया में 2 नए टैबलेट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इंडिया में नए Honor Mediapad T3 और Mediapad T3 10 को पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने Honor 9i स्मार्टफोन को भी पेश किया था। कंपनी ने Honor Mediapad T3 10 को स्टोरेज और रैम के हिसाब से 2 अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत भी अलग-अलग रखी गई है। इन दोनों नए टैबलेट्स की खास बात ये है कि इनमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और किड्स कॉर्नर एप्स दिए गए हैं। 

Honor Mediapad T3 के फीचर्स: 

इस टैबलेट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का IPS डिस्प्ले है। इसके साथ इसमें 2Gb की रैम दी गई है और 16Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं। वहीं इसके कैमरे की बात करें तो इसमें ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसके फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है। इस टैबलेट की बैटरी 4800mAh की है। ये टैबलेट एंड्रायड 7.0 पर रन करता है। ये टैबलेट वॉयस कॉलिंग और 4G दोनों ही सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें wifi भी दिया गया है। 

हुवेई ने भारत में लॉन्च किए हॉनर मीडियापैड टी3 और मीडियापैड टी3 10 टैबलेट

Honor Mediapad T3 10 के फीचर्स

इस टैबलेट की फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 9.6 इंच का IPS डिस्प्ले है। इसमें 1.4 GHz Snapdragon-425 Processor है। इस टैबलेट को स्टोरेज और रैम के बेसिस पर अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है। इस टैबलेट को 2Gb/16Gb और 3Gb/32Gb के साथ लॉन्च किया गया है। बाकी इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए भी 128Gb तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इस टैबलेट में भी 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये टैबलेट वॉयस कॉलिंग के साथ 4G सपोर्ट करता है और इसकी बैटरी भी 4800mAh की है। 

क्या है इनकी कीमत? 

Honor के नए Mediapad T3 की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है, जबकि Mediapad T3 10 के 2Gb+16Gb वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 3Gb+32Gb वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। Honor के इन दोनों ही टैबलेट को ई-कॉमर्स साइट flipkart से खरीदा जा सकता है। 

Created On :   7 Oct 2017 3:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story