Huawei आज इंडिया में लॉन्च करेगी Nova 3, Nova 3i स्मार्टफोन

Huawei Nova 3, Nova 3i India launch today: Expected price, specifications
Huawei आज इंडिया में लॉन्च करेगी Nova 3, Nova 3i स्मार्टफोन
Huawei आज इंडिया में लॉन्च करेगी Nova 3, Nova 3i स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना की स्मार्टफोन निर्माता हुवावे आज अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। दोनों ही स्मार्टफोन को दिल्ली में आयोजित होने जा रहे एक इंवेट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने जा रहे स्मार्टफोन्स का नाम Nova 3 और Nova 3i है। दोनों ही हैंडसेट डिस्प्ले नॉच और वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। आपको बता दें कि दोनों स्मार्टफोन को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन्स की खासियत की बात की जाए तो ये फोन फुल एचडी+ डिस्प्ले, 6 जीबी तक रैम और चार कैमरों के साथ आता है। इवेंट के दौरान दोनों स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता सार्वजनिक किए जाने की उम्मीद है।

 

 

Nova 3 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला Nova 3 एंड्रायड 8.1 ओरियो पर चलता है।  6.3 इंच की डिस्पले फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्युशन 1080x2340 पिक्सल है। वहीं 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6GB रैम दी गई है। फोन में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। बैकपैनल की तरह फ्रंट में भी डुअल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 24 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। रियर कैमरा सेटअप एआई सीन रिकग्निशन के साथ आता है। Nova 3 में स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।  सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी है। बैटरी 3750 एमएएच की है।

 

 

Nova 3i स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम Nova 3i आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। तीनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आते हैं।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Nova 3i में वर्टिकल पोजीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप ही है। यहां पर 24 मेगापिक्सल का एक सेंसर 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ जुगलबंदी में है। स्मार्टफोन में  3340 एमएएच की बैटरी है। 

 

 

Nova 3, Nova 3i की कीमत

चीन में Nova 3 को पर्पल, ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,600 रुपये) है। वहीं, Nova 3i के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 2,199 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये) है।
 

Created On :   26 July 2018 11:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story