Huawei P20 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी सारी खासियतें

Huawei P20 Lite With Dual Rear Cameras Launched: Price, Specifications
Huawei P20 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी सारी खासियतें
Huawei P20 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी सारी खासियतें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुवावे के फ्लैगशिप पी20 रेंज के स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जाना है। इस वजह से हुवावे पी20, हुवावे पी20 प्रो और हुवावे पी20 लाइट को कई सारी जानकारियां इंटरनेट पर आती रही हैं। इस बीच आधिकारिक पुष्टि करते हुए हुवावे ने पॉलेंड में अपनी कंज्यूमर वेबसाइट पर पी20 लाइट को लिस्ट कर दिया है। इसके अलावा कई ई-कॉमर्स साइट पर यह हैंडसेट प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त इसी वेरिएंट को चेक गणराज्य में भी लॉन्च किए जाने की खबर है। याद रहे कि हुवावे की पी20 सीरीज के तीन स्मार्टफोन को 27 मार्च को पेरिस में होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाना है।

 

Huawei P20 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी सारी खासियतें

 

Huawei P20 Lite को पॉलैंड में आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुलव्यू 19:9 डिस्प्ले, हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। लिस्टिंग में पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे होने की भी जानकारी दी गई है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। हुवावे पी20 लाइट की बैटरी 3000 एमएएच की है। यह एनएफसी सपोर्ट और फेस रिकग्निशन से लैस है। फोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलेगा। प्री-ऑर्डर में यह फोन करीब 30,300 रुपये में उपलब्ध है।

दूसरी तरफ, चेक गणराज्य की वेबसाइट एचएन ने स्थानीय ई-कॉमर्स रिटेलर अलज़ा के हवाले से बताया है कि हुवावे पी20 लाइट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले ही पेश कर दिया गया है। लिस्टिंग में ज़िक्र किए गए स्पेसिफिकेशन पॉलैंड की लिस्टिंग से मेल खाते हैं। लेकिन यहां पर कीमत करीब 28,300 रुपये बताई गई है और फोन 1 अप्रैल से उपलब्ध होगा। फोन को ब्लैक, ब्लू और पिंक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

इटली के एक ट्विटर यूज़र ने यह दावा किया है कि वह ऑफलाइन स्टोर से अभी नहीं लॉन्च हुए हुवावे पी20 लाइट को खरीदने में सफल रहा है। हैंडसेट की तस्वीरें लीक हुए रेंडर से मेल खाती हैं और स्मार्टफोन की कीमत करीब 29,500 रुपये होने की जानकारी है।

Created On :   17 March 2018 11:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story