Huawei P20, P20 Lite, और P20 Pro की जानकारी लीक

Huawei P20, P20 Lite, P20 Pro Renders Leaked; P20 Lite Specifications Listed on TENAA
Huawei P20, P20 Lite, और P20 Pro की जानकारी लीक
Huawei P20, P20 Lite, और P20 Pro की जानकारी लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुआवे 27 मार्च को अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। पिछली रिपोर्ट में सामने आ चुका है कि कंपनी इस दिन पी20, पी20 प्रो और पी20 लाइट से पर्दा उठाएगी। ताजा लीक में तीनों फोन का फ्रंट और बैक लुक देखा गया है। इसके अलावा पी20 लाइट चीन की सर्टिफिकेशन साइट TINA पर देखा गया है, जिससे इसकी स्पेसिफिकेशन का इशारा मिला है। जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने गुरुवार को एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें तीनों वैरिएंट में आईफोन एक्स जैसा नॉच दिया गया है। नीचे की ओर चिन भी इनमें देखी गई है।

 

हुवावे पी20, पी20 लाइट और पी20 प्रो के बारे में जानकारी लीक
 

TINA पर देखी गई हुआवे पी20 लाइट की जानकारी में पता चला है कि फोन में 5.84 इंच का डिस्प्ले होगा। साथ ही इसमें एक 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। इसमें लाइका लेंस व 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की भी बात कही गई है। फोन का वजन 145 ग्राम के करीब हो सकता है।


TINA के मुताबिक, पी20 लाइट में 2.4 गीगाहर्ट्ज की सर्वाधिक क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर हो सकता है। साथ ही जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम दी जा सकती है। दावा यह है कि फोन में 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज होगा। इसके एंड्रॉयड 8.0 ओरियो (आउट ऑफ बॉक्स) पर चलने की संभावना है। कनेक्टिविटी के लिहाज से संभवत: 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक दिए जाएंगे। साथ ही मौजूद होगा ग्रेविटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, लाइट सेंसर और डिस्टेंस सेंसर। इसके अलावा फोन के ब्लू, प्लैटिनम गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और चेरी रंग वैरिएंट में आने की संभावना है। 

Created On :   11 March 2018 12:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story