- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Idea का फेस्टिव सीजन प्लान Airtel...
Idea का फेस्टिव सीजन प्लान Airtel और Jio को देगा कड़ी टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन को देखते हुए टेलिकॉम कम्पनियां अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लांच कर रही हैं। रिलायंस Jio और और Airtel के बाद अब Idea ने भी दो नए प्लान लांच लिए हैं। इन प्लान्स से Jio और Airtel को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इन दोनों प्लान की खास बात ये है कि इनमें 2G यूजर्स का भी ख्याल रखा गया है।
ये हैं Idea के नए प्लान
- कंपनी ने 198 रुपए और 357 रुपए के दो प्लान लांच किए हैं।
- 198 रुपए के प्लान में ग्राहकों को पुरे एक महीने के लिए 1GB 2जी/3जी/4जी डेटा मिलेगा।
- इस प्लान में ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकता है।
- इसकी वैधता 28 दिन की है, लेकिन इसके साथ ही ग्राहक के लिए एक शर्त भी रखी गई है।
- शर्त ये है कि ग्राहक डेली केवल 300 कॉल ही फ्री कर सकता है। इसके बाद चार्ज देने होगा।
- 357 के रिचार्ज पर ग्राहक रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 1GB 2जी/3जी/4जी डेटा मिलेगा।
- इसमें भी ग्राहक रोजाना 300 फ्री मिनट काल कर सकता है। इसके बाद चार्ज देने होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए तीन प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। ये प्लान 178, 179 और 199 रुपए के हैं। 178 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। साथ ही 1GB 2जी/3जी/4जी डेटा मिलेगा। 179 रुपए के रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ यूजर्स को 1GB 3G/4G डेटा मिलेगा। 199 रुपए के रिचार्ज में 1GB डेटा मिलेगा। साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। तीनों प्लान की वैधता 28 दिनों तक है।
Created On :   5 Oct 2017 10:11 PM IST