- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सिर्फ 24 घंटे में ही इस इस कंपनी ने...
सिर्फ 24 घंटे में ही इस इस कंपनी ने बेच डाले 1 लाख फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेनोवो की ओनरशिप वाले मोटोरोला के नए फोन Moto E4 और Moto E4 Plus को 12 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया था और सिर्फ 24 घंटे में ही Moto E4 Plus के 1 लाख फोन बिक गए। ये फोन केवल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल था। फ्लिपकार्ट के मुताबिक, फोन के लॉन्च होने के बाद पहले ही घंटे में 1.5 लाख लोग इस फोन के पेज पर आए।
क्या बताया फ्लिपकार्ट ने?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने बताया कि इस फोन के लाइव होने के पहले ही घंटे में 1.5 लाख लोगों ने इस फोन के पेज पर आकर इस फोन की जानकारी ली। पूरे देश में सबसे ज्यादा Moto E4 की बिक्री उत्तरप्रदेश और बिहार में हुई। 12 जुलाई को लांच हुए Moto E4 की एक लाख यूनिट्स सिर्फ 24 घंटे में ही बिक गई। फ्लिपकार्ट के मुताबिक, पहले एक घंटे में 580 फोन हर मिनट बिके।
Moto E4 के फीचर्स- मोटो E4 में एक 5 इंच का HD डिस्प्ले है और 2 जीबी रैम के साथ मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।इस स्मार्टफोन में बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल है और फ्रंट 5 मेगापिक्सल। इस फोन में 2,800mAh बैटरी दी गई है और ये ऐंड्रॉयड 7.1 पर रन करता है।
Moto E4 plus के फीचर्स- इस फोन में 5.5 एचडी डिस्प्ले के साथ 5000 एमएएच पॉवर की दमदार बैटरी रहेगी। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया हुआ है। इसके साथ ही इसमें 2 जीबी रैम भी है और ये फोन एंड्रायड 7.0 पर रन करेगा। इस फोन को 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ दो वैरिएंट में लांच किया गया है।
Created On :   16 July 2017 3:40 PM IST