Instagram ने अपने यूजर को दिया ये नया फीचर, दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे स्टोरी

Instagram: users able to share the Story with selected friends
Instagram ने अपने यूजर को दिया ये नया फीचर, दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे स्टोरी
Instagram ने अपने यूजर को दिया ये नया फीचर, दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे स्टोरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया साइट्स Facebook, Whatsapp और Instagram अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रही हैं। आए दिन इनके एप पर यूजर्स को नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हाल ही में Facebook के मालिकाना ​हक वाले एप Instagram ने नया फीचर लॉन्च कर दिया है। इसके माध्यम से अब यूजर Instagram पर सेंड की जाने वाली स्टोरीज को अपने चुनिंदा दास्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। 

प्राइवेसी मेंटेन
Instagram का ये फीचर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। इस फीचर की शुरुआत​ की जा चुकी है। इस फीचर से Instagram अपने यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देने की कोशिश में है, अच्छी बात यह कि इससे यूजर्स की प्राइवेसी भी मेंटेन रहेगी। नया फीचर Whatsapp स्टेटस की तरह यूज किया जा सकता है। बता दें कि Whatsapp ने शुरुआत में स्टेटस स्टोरी के लिए फीचर लॉन्च किया था। इसके कुछ समय बाद इसमें प्राइवेसी को बढ़ाते हुए इसमें चुनिंदा दोस्तों के साथ स्टोरी शेयर करने का विकल्प दिया गया था। यह फीचर यूजर द्वारा काफी पसंद किया जाता है। 

दोस्तों के साथ खास पल
Instagram पर नया फीचर आने के बाद यूजर्स अपने दोस्तों के साथ खास पलों को साझा कर सकेंगे। इस फीचर के लिए आपको प्रोफाइल के टॉप पर दिए गए क्लोज फ्रेंड्स ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। बता दें कि इससे पहले स्टोरी शेयर करने पर इसे अन्य फॉलोअर्स द्वारा देखा जा सकता था। लेकिन इस फीचर के आने के बाद आप अपने चुने हुए दोस्तों की लिस्ट बना सकते हैं, जहां आप स्टोरी को साझा कर सकेंगे। क्लोज फ्रेंड लिस्ट में यूजर्स सिर्फ अपनी मर्जी से ही फ्रेंड्स को ऐड कर सकेंगे। यह फीचर iOS और Android दोनों के लिए उपलब्ध है।

घोषणा
यहां बता दें कि फोटो शेयरिंग ऐप Instagram कुछ दिन पहले ही ऐसे अकाउंट से फर्जी लाइक्स, फॉलोज और कॉमेंट्स हटाने की घोषणा की है। यह घोषणा कंपनी ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए की। जिसमें कंपनी ने चेतावनी दी थी कि फर्जी लाइक्स, फॉलोज और कॉमेंट्स करने पर उनकी लॉग इन जानकारी है या सार्वजनिक हो सकती है और उनके खातों का उपयोग स्पैम भेजने में किया जा सकता है। कंपनी ने कहा, ऐसी ऐक्टिविटी Instagram के लिए खराब है और यह हमारे नियमों का उल्लंघन करता है। Instagram ने यूजर्स को अपने अकांउट के इस्तेमाल के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड शेयर करने से मना किया है। 

 

 

 

Created On :   1 Dec 2018 5:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story