15 हजार रुपये में मिल रहा iPhone SE , iPhone 6 पर भी बंपर ऑफर

iPhone SE, Iphone 6, iPad Now Available on big discount With HDFC EMI Cashback Offer
15 हजार रुपये में मिल रहा iPhone SE , iPhone 6 पर भी बंपर ऑफर
15 हजार रुपये में मिल रहा iPhone SE , iPhone 6 पर भी बंपर ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंपोर्ट ड्यूटी में बदलाव से आईफोन की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी के ठीक बाद अब HDFC और Apple के बीच करार हुआ है। इस करार के चलते HDFC यूजर को आईफोन और आईपैड पर बड़ा कैशबैक दिया जा रहा है। आईपैड के वेरिएंट पर 10,000 रुपये कैशबैक और चुनिंदा आईफोन मॉडल पर 7,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इस कैशबैक का लाभ आप HDFC के डेबिट व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर उठा सकते हैं। कैशबैक का लाभ EMI ट्रांजैक्शन पर मिलेगा और ऑफर  9-14 फरवरी तक ही चलेगा। फोन खरीदने के लिए आपको एप्पल के अधिकृत स्टोर पर जाना होगा।

एप्पल आईपैड की बात करें तो 9.7 इंच और 32 जीबी (वाई-फाई से लैस) वाला वेरिएंट 15,000 रुपये में मिलेगा, जिसकी असल कीमत 25,000 रुपये है। इसके अतिरिक्त आईपैड के (भारत में उपलब्ध) अन्य मॉडल पर भी 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। आईफोन पर कैशबैक की बात करें तो आईफोन एसई और आईफोन 6 को ऑफर में शामिल किया गया है। आईफोन एसई (32 जीबी वाले वेरिएंट) को 15,000 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी असल कीमत 22,000 रुपये है। वहीं, आईफोन 6 इस ऑफर के साथ 20,000 रुपये में उपलब्ध है। इसकी वास्तविक की 27,000 रुपये है।

 

iphone se and iphone 6 के लिए इमेज परिणाम


बता दें कि कुछ रिटेलर आपको एमओपी (मार्केट ऑपरेटिव प्राइस) पर कैशबैक देंगे और कुछ एमआरपी पर, जिससे आपका कैशबैक बताई गई राशि से थोड़ा-बहुत अलग भी हो सकता है। आईफोन 6 की एमआरपी 31,900 रुपये है और आईफोन एसई बाजार में 26,000 एमआरपी में उपलब्ध है। वहीं, जिस आईपैड का हमने पहले जिक्र किया, उसकी एमआरपी 28,000 रपये है। बता दें कि इससे पहले एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी में आईफोन के कुछ मॉडल पर 12,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा था। यह ऑफर भी अभी लागू है और 11 मार्च तक इसका लाभ लिया जा सकता है।

 

iphone se and iphone 6 के लिए इमेज परिणाम

 

iphone SE के स्पेसिफिकेशन

आईफोन एसई में आईफोन 6एस वाले एप्पल ए9 चिपसेट और एम9 मोशन कोप्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का आईसाइट (रियर) कैमरा दिया गया है जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। अब तक के सबसे सस्ते आईफोन में ब्लूटूथ 4.2, बेहतर वाई-फाई और एलटीई कनेक्टिविटी फ़ीचर भी हैं। इसमें ऐप्पल की पहचान बन चुका टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और साथ में ऐप्पल पे के लिए सपोर्ट भी। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 4 इंच का है और यह दो स्टोरेज वेरिएंट- 16 जीबी और 64 जीबी में उपलब्ध है।

Created On :   9 Feb 2018 1:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story